आम मुद्दे

प्राधिकरण की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सेक्टर 9 कद व्यापारी हुये लामबंद

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा प्रधिकरण की सेक्टर 9 में हो रही सीलिंग के कार्यवाही से परेशान उद्यमियों ने आज एसोसिएशन ऑफ कॉमन फैसिलिटी एरियाज फ़ॉर इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रविश दीक्षित की अध्यक्षता में सेक्टर 9 जी ब्लॉक पार्क में एक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा मे लगभग 1000 उद्यमियों ने हिस्सा लिया।

महासचिव सतनारायण गोयल ने कहा प्राधिकरण द्वारा पिछले कई महीनों से सेक्टर 9 के उधमियों को लगातार सीलिंग के नाम पर नये -नये कानून बना कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसकी वजह से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय विधायक ओर सांसद से वार्ता करने के बाद भी प्राधिकरण अपनी मनमानी कर रहा है उधमियों ने स्थानीय विधायक पंकज सिंह ओर सांसद महेश शर्मा का अब तक कि कार्यवाही में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

एनईए की मीटिंग में साफ साफ कहा गया था कि जिन उधमियों के प्लाट का आकार 1000 मीटर से कम है वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर कार पार्किंग कर सकता है परंतु आज सेक्टर 9 में उधमियों द्वारा जो कार पार्क की गई है प्राधिकरण के अधिकारी उनको हटाने के लिए दबाव डाल रहा है। अध्यक्ष रविश कुमार ने कहा कि अगर प्रधिकरण इसी प्रकार अपनी दमनकारी नीति अपनाता रहा तो सेक्टर 9 के उधमी अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान करंगे। प्राधिकरण को इसका निश्चित समाधान निकालना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि लगातार सीलिंग का डर दिखाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। त्योहारों का समय है हिंदुओ का सबसे बड़ा पर्व दीवाली आने वाली है ऐसे में उधमियों के आर्थिक नुकसान के साथ- साथ प्रदेश सरकार के राजस्व की भी हानी हो रही है यहाँ के व्यापारी सबसे ज्यादा राजस्व सरकारी खजाने मे जमा कराते हैं।

इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, जयप्रकाश गर्ग, मो0 शकील, फिरे सिंह नागर, प्रभास जैन, संजय शर्मा, मुन्ना गर्ग, प्रेम बंसल विष्णु गोयल, रविन्द्र शर्मा, वरुण खंडूजा, अमित कथूरिया, भूपेंद्र मित्तल, मुकेश गुप्ता, राकेश अग्रवाल, गौरव गोयल, बृजमोहन रजपूत , बहादुर खान, सुरेंद्र गोयल, सहित अन्य उधमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button