क्राइम

Noida Galleria Mall Murder Case छोटी बच्ची ने कहा पापा कब आएंगे, मुझे पापा की याद आ रही है

बेटा बार-बार पूछ रहा- मां आप क्यों रो रहे हो, पापा कहां रह गए अब तक नहीं आए

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा में गार्डन गैलरिया मौत के बारे में जिस लड़के की मौत हुई है उसका साडे 3 साल की छोटी बच्ची ने कहा पापा कब आएंगे, मुझे पापा की याद आ रही है। बेटा 5 साल का बार-बार पूछ रहा- मां आप क्यों रो रहे हो, पापा कहां रह गए अब तक नहीं आए।

नोएडा के मॉल में पार्टी करने गए युवक की पिटाई से मौत का मामला। बिल को लेकर हुआ था विवाद, बाउसंरों के पिटाई से गई युवक की जान, बिहार से शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार को लौटा था परिवार।

नोएडा के सेक्टर 35 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल के रेस्तरां-बार में पार्टी के लिए आए 7 कर्मचारियों का बिल को लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि रेस्तरां के बाउंसरों और कर्मचारियों ने एक युवक बृजेश को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसायटी सेक्टर 76 के एम टावर के 12वें फ्लोर के फ्लैट पर सिसकियों के साथ बार-बार बृजेश राय की पत्नी पूजा बेसुध हो जा रही थीं। उठने पर बस एक ही सवाल पूछतीं कि मेरे पति के साथ आखिर हुआ क्या। पुलिस और उनके साथ पार्टी करने गए दोस्तों ने उन्हें अभी तक कुछ बताया ही नहीं है। 5 साल का बेटा बार-बार मां से पूछ रहा है कि आप रो क्यों रहे हैं और पापा को क्या हुआ। बेटे को बताने के लिए पूजा के पास कुछ नहीं है। वो उसे अपने गले से लगाकर बस दिनभर रोते रहीं। बृजेश का भाई जो बेंगलुरू में रहता है उसके और छपरा से बाकी परिवारीजन का देर शाम तक नोएडा पहुंचने की सूचना है।

30A8B8E7 2261 4FFE 9F56 92C0342FB0C6

मंगलवार को बृजेश को फिर बिहार जाना था जिसका टिकट भी था। पूजा ने बताया कि सोमवार को 3 बजे बृजेश से आखिर बार फोन पर बात हुई। उन्होंने बताया कि घर आने में देर हो जाएगी। इस पर पूजा ने लैपटॉप चार्जर की जरूरत बृजेश को बताई। शाम करीब 7 बजे बृजेश फ्लैट पर आए और लैपटॉप का चार्जर रखा और बगैर बात किए निकल गए। जाते समय वह बाइक खड़ी कर दोस्तों के साथ कार से गए। बृजेश ऐसी पार्टी में जाते थे, लेकिन बगैर होश खोए वापस आ जाते थे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button