76वें स्वतन्त्रता दिवस जनपद में परंपरागत, उल्लास एवं गौरवमयी यादगार के साथ हुआ आयोजित
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें किया गया याद, शहीदों के सपनों का भारत बनाने की परिकल्पना को पूर्ण करने के संदर्भ में लिए गए संकल्प।*
जिलाधिकारी सुहास एल0 वाई के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 की अध्यक्षता में हुआ संपन्न।
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बलराम सिंह के द्वारा किया गया ध्वजारोहण एवं समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान में किया गया प्रतिभाग।
राष्ट्रीय पर्व 76वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आज जनपद में बहुत ही उल्लास, परंपरागत एवं गौरवमयी याद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी सुहास एल वाई के निर्देशों के क्रम में अपर जिला अधिकारी भू0अ0 गौतम बुद्ध नगर बलराम सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित समय पर झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा धर्मपाल पब्लिक सिनियार सकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सामूहिक राष्ट्रगान के बाद कलेक्ट्रेट के सभागार में देश के अमर शहीदों के बलिदानों की याद में एक वृहद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह भू0अ0 ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों तथा जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सभी जनपद वासियों के परिवारों सहित उनके जीवन की खुशहाली की कामना की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम भारत का राष्ट्रीय पर्व 76 वें स्वतंत्रता दिवस बहुत ही उल्लास एवं परंपरागत ढंग से मना रहे हैं। हमारे देश के अमर शहीदों के बलिदान के कारण हमें आज यह अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के अमर शहीदों ने भारत देश का जो सपना संजोया था उसमें बहुत कुछ सफलता हमको प्राप्त हुई है।
परंतु अभी भी समाज के अंतिम छोर का व्यक्ति जहां तक हम सभी को मिलकर विकास की किरण पहुंचानी है उसके लिए अभी बहुत कुछ प्रयास करने की आवश्यकता है। आज इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को संकल्प लेकर इस कार्य को और अधिक तेज गति के साथ आगे बढ़ाना है ताकि भारत के समस्त नागरिकों को राजनीतिक, आर्थिक एवं न्यायिक आजादी प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में निरंतर स्तर पर प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए। आज का दिन आत्मलोकन करने का दिन है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जिस जिस स्थान पर कार्य कर रहे हैं अपने कर्तव्यों दायित्व का निर्वहन निरंतर स्तर पर देश हित में करेंगे तो भारत के अमर शहीदों के सपनों का देश मजबूती के साथ आगे बढ़ सकेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर उमेश चन्द निगम, कोमल पंवार, महिमा राजपूत, अंकित एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा देश की आजादी के संदर्भ में विभिन्न दृष्टांतो पर विस्तार पूर्वक अपने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए देश के अमर शहीदों को याद किया गया तथा उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेकर अपने अपने स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के लेखाकार गोपाल कथूरिया एवं कोषागार के लेखाकार सुधीर कुमार के द्वारा देश के अमर शहीदों पर देशभक्ति पर आधारित गीत प्रस्तुत किए गए। आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन कलेक्ट्रेट के आसिफ परवेज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को अपर जिला अधिकारी के द्वारा पुरस्कार वितरण करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान, अक्षय गोयल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट में राष्ट्र ध्वज तिरंगा के सम्मान में भव्य सजावट भी की गई है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी