Uncategorized

Noida International airport तक चलेगी ट्रेन, यहाँ बनेंगे नए रेलवे स्टेशन, DPR हुई तैयार, दोनों रेल मार्ग को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 61 किलोमीटर ट्रैक बिछेगा

दोनों रेलमार्ग को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 61 किलोमीटर
मिली थी, रेलवे ने अब इसका खाका तैयार कर
का ट्रैक बिछेगा।

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। Noida Airport बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आफको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा (Delhi-Howrah) और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग (Delhi-Mumbai Railway) से कनेक्ट किया जाएगा। इस ट्रैक पर पांच नए स्टेशन बनाए जाएंगे। उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाकर प्रस्तुत कर दी है। भारत सरकार और रेल मंत्रालय ने परियोजना को मंजूरी भी दे दी है।

1000291367

Yamuna Authority के सीईओ अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और मुंबई से कनेक्ट करने की योजना एक साल पहले बननी शुरू हुई थी। उत्तर मध्य रेलवे को स्टडी कर डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी मंगलवार को डीपीआर प्रस्तुत कर दी। इन दोनों रेलमार्ग को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 61 किलोमीटर
मिली थी। रेलवे ने अब इसका खाका तैयार कर
का ट्रैक बिछेगा।

1000291366


यह ट्रैक हरिणाया में पलवल के पास रंधी स्टेशन से
शुरू होगा और यमुना को पार कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश
चोला स्टेशन पर समाप्त होगा। ट्रैक बिछने के बाद एयरपोर्ट से रंधी स्टेशन की दूरी 19.20 किलोमीटर और चोला स्टेशन से एयरपोर्ट की 18.6 किलोमीटर
करेगा। फिर नोएडा एयरपोर्ट से होते हुए बुलंदशहर के
होगी। एयरपोर्ट पर जीटीसी तक भूमिगत ट्रैक बनाक
है। इसके साथ ही बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर भी बात चल रही है। तीनों ट्रेों को जीटीसी से कनेक्ट करना
नमो भारत को कनेक्ट करने का भी प्रस्ताव रखा गया
एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) किन्हीं दो ट्रेनों से जोड़ने
सरल काम नहीं होगा। ऐसे में यमुना इंटरनेशनल
पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़े शहर के लिए खतरा बने होर्डिंग्स और यूनिपोल, अंडरपास से एलिवेटेड रोड तक पर कब्जा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी बेखबर! अवैध होर्डिंग्स शहर में भी बड़ी तादात में है https://raftartoday.com/?p=22998


Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button