प्रदेशराजनीति
Trending

Noida international airport: CISF के हाथों में रहेगी जेवर एयरपोर्ट की सुरक्षा, तैनात होंगे 8500 जवान, हवाई अड्डे की रक्षा, CISF के जवानों को वहीं पर मिलेगा घर

Jewar में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की सुरक्षा 8,500 कर्मियों के हाथ में होगी। इनमें 4,500 सीआईएसएफ (CISF) के जवान होंगे। इन सीआईएसएफ को यहां पर रोकने में कोई समस्या ना हो।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। Jewar में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की सुरक्षा 8,500 कर्मियों के हाथ में होगी। इनमें 4,500 सीआईएसएफ (CISF) के जवान होंगे। इन सीआईएसएफ को यहां पर रोकने में कोई समस्या ना हो। इसके लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने बंदोबस्त किए है। नोएडा एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही इन 4,500 सीआईएसएफ के जवानों के लिए इंतजाम किया जाएगा। उनको परिसर के अंदर ही फ्लैट्स मिलेंे।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर में देश का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन रहा है। यहां की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार और प्राधिकरण काफी सख्त है। इस एयरपोर्ट की अंदरूनी सुरक्षा में 8,500 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे। जिनमें से 4,500 सीआईएसएफ के जवान होंगे। अब फैसला लिया गया है कि इन 4,500 जवानों के रहने का इंतजाम एयरपोर्ट परिसर के अंदर होगा।


लेकिन परिवार के साथ नहीं मिलेगी अनुमति सीईओ ने आगे बताया कि जवान अकेले ही फ्लैट में रह सकते है। अगर उसके बावजूद कोई सुरक्षकर्मी अपने परिवार के साथ रहना चाहता है तो उसको एयरपोर्ट परिसर के बाहर रहने का इंतजाम करना होगा। अंदर परिवार के साथ रहने की इजाजत नहीं मिलेगी। यह सुरक्षा की दृष्टि से फैसला लिया गया है।


Related Articles

Back to top button