नोएडा की रफ्तार सबसे तेज,यूपी में दोगुने हो गए कोरोना केस, स्कूलों में लग सकता है लॉकडाउन
लखनऊ, नोएडा रफ्तार टुडे। बाकी शहरों के मुकाबले यूपी के नोएडा में सबसे तेज रफ्तार है। नोएडा में बीते 24 घंटों में सौ ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं यूपी में दोगुने हो गए कोरोना केस मिले है। स्कूलों में लग सकता है लॉकडाउन यह हम भी कह रहे यह उत्तर प्रदेश सरकार कह रही है।
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आये जिनमें से आठ स्कूली छात्र हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 11 संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं। गाजियाबाद में 16, लखनऊ में पांच, फतेहपुर में चार लोग वायरस की चपेट में आए हैं। कुल 12 जिलों में सक्रमित मिले हैं जबकि 63 जिलों में सक्रमितों की संख्या शून्य है। प्रदेश में कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 380 हो गई है।
24 घंटों में यूपी में कोरोना के नए केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। बुधवार को प्रदेश में 77 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 35 थी। सबसे ज्यादा 40 नए केस नोएडा में सामने आए हैं। नोएडा में स्कूली बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। बुधवार को 9 बच्चे वायरस की चपेट में आए। इसे देखते हुए स्कूलों ने हेल्पलाइन जारी कर संक्रमित हुए बच्चों की सूचना देने को कहा है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में 16, लखनऊ में पांच, फतेहपुर में चार लोग वायरस की चपेट में आए हैं। कुल 12 जिलों में सक्रमित मिले हैं जबकि 63 जिलों में सक्रमितों की संख्या शून्य है। प्रदेश में कुल ऐक्टिव मरीजों की संख्या 380 हो गई है।
नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आये जिनमें से आठ स्कूली छात्र हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 11 संक्रमित मरीज ठीक भी हुये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मरीज मिले हैं, इनमें से आठ अलग-अलग स्कूलों के छात्र हैं । उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के किसी नए स्वरूप के मरीज नहीं मिले हैं। जिले में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ कर 90 हो गयी है।
उन्होने कहा कि अगर किसी छात्र-छात्रा या अध्यापक को खांसी, जुकाम, बुखार या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें, ताकि उनका टेस्ट कर कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।