नोएडाउत्तर प्रदेशताजातरीन

Noida News: अगर आप भी 8 जुलाई को कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर पूरी जरूर पढ़ लीजिए, 8 जुलाई को नोएडा में लग सकता है महाजाम..वजह भी जान लीजिए

नोएडा, रफ्तार टुडे । लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आने वाली 8 जुलाई (8th July) को नोएडा में भयंकर जाम देखने को मिल सकता है। अगर आप भी 8 जुलाई को कहीं निकलने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर पूरी जरूर पढ़ लीजिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए 8 जुलाई को नोएडा प्राधिकरण का घेराव करने का फैसला किया है।

फैसला सलारपुर (Salarpur) स्थित भाकियू के जिला कार्यालय में आयोजित एक विशाल पंचायत के बाद लिया है। पंचायत में किसानों ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा की जा रही कार्रवाइयों पर गरी नाराजगी जाहिर की है। विशेष रूप से किसानों की आबादियों को तोड़े जाने और विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे कथित शोषण पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिए की है।

जानिए क्या है पंचायत की मांग

आपको बता दें कि इस पंचायत की अध्यक्षता जिला संयोजक चौधरी रमेश डेढ़ा ने की और संचालन जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने किया है। पंचायत में किसानों ने कहा कि गांवों का सेक्टरों के रुप में ही विकास किया जाए। किसानो की आबादी जहां है जैसी हैं उसे वैसी ही छोड़ी जाए, जब तक आबादी निस्तारण न हो जाए। ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए। ग्रामीण आबादी नियमावली में संशोधन करते हुए 450 वर्ग मीटर के जगह पर 1000 वर्ग मीटर किया जाए जिससे सभी किसानों की आबादी की समस्या खत्म हो सके।

राकेश टिकैत का फाइल फोटो सोशल मीडिया के द्वारा

ये मुद्दे भी अहम

पंचायत में किसानों ने कहा कि बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा और 10% आवासीय प्लॉट सभी किसानों को दिया जाए। नौकरी में क्षेत्रीय किसानों के बच्चों की शैक्षिक योग्यता के आधार पर आरक्षण भी दिया जाए। प्राधिकरण द्वारा आवंटित स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों और औद्योगिक क्षेत्र में आवंटन की शर्त के मुताबिक किसानों को सुविधा सुनिश्चित की जाए। इस पंचायत में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी, एनसीआर अध्यक्ष परविंदर अवाना, एनसीआर उपाध्यक्ष रविंद्र भगतजी, जिला अध्यक्ष दादरी मनोज मावी आदि उपस्थित रहे।

रफ़्तार टुडे की पुरानी खबर

Related Articles

Back to top button