आम मुद्देमनोरंजन

Noida News: इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में बच्चे के साथ 15 मिनट से फंसा परिवार, बिजली की किल्लत ने हजारों रेजिडेंट्स हुए परेशान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। Noida में इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में बच्चे के साथ 15 मिनट से फंसा परिवार, बिजली की किल्लत ने हजारों रेजिडेंट्स को परेशानी में डाल रखा है। ऊपर से एक के बाद एक अलग-अलग सोसायटी में लिफ्ट फंसने की घटना है वो अलग। ख़बर नोएडा सेक्टर 120 की पॉश सोसायटी प्रतीक लॉरेल से आ रही है जहां एक परिवार 15 मिनट तक अपने मासूम बच्चे के साथ लिफ्ट में फंसा रहा।

पीड़ित चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन ना तो मैनेजमेंट और ना ही टावर गार्ड उनकी तत्काल मदद के लिए सामने आया। किसी तरह रेजिडेंट और उनके परिवार को बाहर निकाला गया। भीषण गर्मी में बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल था। यहां पिछले 3 दिनों से बिजली की आंखमिचौली जारी है। लाइट घंटों गायब रह रही है। जिससे बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी परेशान हैं।

हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी मेंटनेंस का बुरा हाल है। सोसायटी की कमान AOA के हाथ में है। कल रात जेनरेटर में डीज़ल नहीं होने से घंटो बिजली गायब रही। किसी तरह डीजल मंगवाने के बाद जेनरेटर दोबारा शुरू किया जा सका। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस हिसाब से सोसायटी में लोग रह रहे हैं उस हिसाब से बिजली का लोड नहीं खरीदा गया है जिसकी वजह से पावर ब्रेक डाउन की समस्या आ रही है। अब लोगों का यही सवाल है कि अगर लाखों- करोड़ों खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी से जूझना पड़े तो वो इसके लिए कहां से जिम्मेदार हैं।

Screenshot 20240530 194017 Facebook
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button