ताजातरीननोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की नई प्रादेशिक टीम का शपथ ग्रहण समारोह, डॉ. महेश शर्मा ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने जानकारी दी कि डॉ. महेश शर्मा ने पूरी टीम को अपने ऑफिस में आमंत्रित किया और फूलों का गुलदस्ता व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की नव गठित प्रादेशिक टीम का सम्मान एवं स्वागत कार्यक्रम गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा द्वारा सेक्टर 27 स्थित कैलाश हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने जानकारी दी कि डॉ. महेश शर्मा ने पूरी टीम को अपने ऑफिस में आमंत्रित किया और फूलों का गुलदस्ता व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

डॉ. महेश शर्मा ने व्यापार मंडल के सदस्यों को 30 जुलाई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “व्यापारियों के प्रति समर्पित उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के कार्यकर्ता हमेशा व्यापारियों के सुख-दुख में खड़े रहते हैं और उनका कार्य करने का तरीका सबसे अलग है। आप हमेशा व्यापारी सेवा में लगे रहें, हम आपके साथ हैं।”

IMG 20240725 WA0447
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने जानकारी दी कि डॉ. महेश शर्मा ने पूरी टीम को अपने ऑफिस में आमंत्रित किया

समारोह में प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, जिला उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता, और प्रदेश सचिव शिवा चौहान भी शामिल हुए।

#UPYuvaVyaparMandal #ShapathGrahanSamaaroh #DrMaheshSharma #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button