नोएडाताजातरीनब्रेकिंग न्यूज़
Trending

Noida News: नोएडा की नामी सोसायटी में फिर लिफ्ट में फंसी मासूम, 7 साल की बच्ची के बुरे हालात, लिफ्ट हादसों से लोग सहमे, Lift 🛗 हादसों से लोगों में दहशत

बच्ची के पिता पुनीत पाठक ने बताया कि उनका फ्लैट 15वें फ्लोर पर है। उनकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है और कोचिंग से लौट रही थी जब यह हादसा हुआ। नौंवें फ्लोर पर लिफ्ट अचानक रुक गई और बच्ची पूरी तरह सहम गई। उसने कई बार अलार्म बजाया, लेकिन मदद देर से पहुंची।

नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा में लिफ्ट हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक और घटना सेक्टर-79 स्थित एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी में घटित हुई। गुरुवार शाम को 7 साल की बच्ची अचानक लिफ्ट रुकने से फंस गई। इस दौरान बच्ची ने इमरजेंसी अलार्म बजाया, लेकिन किसी ने तुरंत मदद नहीं की।

20 मिनट की कष्टदायक प्रतीक्षा, बच्ची का बुरा हाल

सेक्टर-79 की एलीट गोल्फ ग्रीन सोसाइटी में गुरुवार शाम को 7 साल की बच्ची अकेले लिफ्ट में फंस गई। बच्ची ने इमरजेंसी अलार्म बजाया, लेकिन करीब 20 मिनट तक कोई सपोर्टिंग स्टाफ नहीं पहुंचा। बच्ची डर के मारे रोने लगी और उसकी सांस घुटने लगी। उसने बैग में रखी बोतल से अपने चेहरे पर पानी डाला ताकि वह होश में रह सके। अंततः सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम का तकनीकी स्टाफ पहुंचा और बच्ची को बाहर निकाला गया।

lift 71672 4

पिता पुनीत पाठक की व्यथा

बच्ची के पिता पुनीत पाठक ने बताया कि उनका फ्लैट 15वें फ्लोर पर है। उनकी बेटी दूसरी कक्षा में पढ़ती है और कोचिंग से लौट रही थी जब यह हादसा हुआ। नौंवें फ्लोर पर लिफ्ट अचानक रुक गई और बच्ची पूरी तरह सहम गई। उसने कई बार अलार्म बजाया, लेकिन मदद देर से पहुंची।

बच्ची के मानसिक स्थिति पर प्रभाव

पिता का कहना है कि यह हादसा बच्ची के मानसिक स्थिति पर बुरा असर डाला है। रात में वह सो नहीं पाई और बार-बार डर से जाग जाती थी। इस घटना ने बच्ची को पूरी तरह से सहमा दिया है।

निवासियों की प्रतिक्रिया और पुलिस से मांग

सोसाइटी के निवासियों ने इस घटना के बाद नोएडा पुलिस से मेंटेनेंस टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस टीम की लापरवाही के कारण यह घटना घटी और इसके जिम्मेदारों को सजा मिलनी चाहिए।

sddefault

मेंटेनेंस टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सोसाइटी के निवासियों ने नोएडा पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। निवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस टीम की लापरवाही के चलते यह घटना हुई और इसके लिए जिम्मेदारों को सजा मिलनी चाहिए।

#NoidaLiftAccident #EliteGolfGreenSociety #LiftSafety #ChildSafety #NoidaPolice #MaintenanceNegligence #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ्तार टुडे को लाइक करें

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button