नोएडा, रफ़्तार टुडे। हाजीपुर में खसरा नंबर 41 2 में अवैध निर्माण को नोएडा में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के गई। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण करने वाले तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम के साथ मारपीट की पहले खुद पर डीजल डाला और फिर प्राधिकरण के कर्मचारी वहां से बच बचाकर भागे। प्राधिकरण के दो प्रबंधकों पर डीजल फेंक दिया। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 के अवर अभियंता ने इस मामले रकी शिकायत सेक्टर-39 थाने में की है।
हाजीपुर में खसरा नंबर-41 2 प्राधिकरण की अर्जित
कई बार भेजा नोटिस और कब्जे वाली जमीन है। मास्टर प्लान 2031 के शिकायत में कहा कि इस जमीन पर सुनील त्यागी,अनुसार यह नियोजित जमीन है। प्राधिकरण ने अपनी
नवीन नेहरा, मनोज नेहरा का कब्जा है। यहां अवैध
पुलिस को पांच बार 17 अगस्त 2022, 18 सितंबर
निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण ने
2023, 9 अक्टूबर 2023, 29 नवंबर 2023 के
सूचना दी। इसके बाद भी इन लोगों द्वारा अवैध
अलावा 12 जनवरी 2024 और 3 जुलाई 2024 को
निर्माण किया जा रहा है। समय-समय पर यहां अवैध
निर्माण को रोका गया। लेकिन रातों-रात यहां फिर से
निर्माण कर दिया गया।
डीजल डालकर की मारपीट
वर्क सर्किल-8, भू-अभिलेख विभाग और स्थानीय पुलिस उक्त खसरा नंबर पर गईं। यहां भवन के अंदर किए जा रहे अवैध निर्माण को गिराने का प्रयास किया गया। इस दौरान भवन के अंदर पहले से मौजूद तीन लोगों में से एक ने वर्क सर्किल के कर्मचारियों को धक्का दे दिया। साथ ही गाली-गलौज भी की गई। एक व्यक्ति ने वर्क सर्किल के दो ऑन ड्यूटी अधिकारियों दीपक कुमार और रोहित सिंह को खुद पर डीजल डालकर धमकाया। यह देख प्राधिकरण की टीम को वापस लौटना पड़ा। प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि खसरा नंबर 412 पर बेसमेंट की अवैध खुदाई के कारण बगल की बिल्डिंग में दरारें आ रही हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
पुलिस का बयान
एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के
कर्मचारियों पर डीजल डालने का मामला गलत है।
प्राधिकरण की ओर से शिकायत मिली है। जांच के
बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।