Noida News: नोएडा में विकास की नई गती, सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने तैयारियों का लिया जायजा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक और निरीक्षण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह, और विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा में विकास कार्यों की रफ्तार को तेजी देने के लिए सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने डिलॉइट कंसलटेंट के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मेडिकल डिवाइसेज पार्क (MDP) के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह और ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया।
फूड सेफ्टी और निवेश के लिए नए सुझाव:
सीएम के सलाहकार जीएन सिंह ने सुझाव दिया कि फूड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द प्राधिकरण के साथ जोड़ा जाए और फॉर्च्यून 500 कंपनियों को पत्र भेजकर उन्हें एमडीपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाए। उनका यह भी कहना था कि कंपनियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखना चाहिए ताकि निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा मिल सके।
एमडीपी में नए कदम और सुविधाएं:
प्राधिकरण द्वारा हाल ही में जारी की गई एमडीपी योजना में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी सेक्टर-28 में स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति भी की जा चुकी है। इस दौरान, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह ने एमडीपी के तहत स्थापित हो रही इकाइयों को मिलने वाले विभिन्न इंसेंटिव्स के बारे में जानकारी दी।
कंपनी प्रतिनिधियों से मुलाकात:
मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित हो रही कंपनियों के प्रतिनिधियों धरम देव चौधरी (एमडी, Avience Biomedicals Pvt Ltd) और शरद जैन (एमडी, Q-Line Biotech / Krish Biomedicals) से भी मुलाकात की गई। इन प्रतिनिधियों ने प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता और अवस्थापना सुविधाओं की सराहना की।
स्थलीय निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा:
बैठक के बाद, अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर-28 का स्थलीय निरीक्षण किया और प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही, सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। कंपनी के अधिकारी अमित त्यागी ने कंपनी की विशेषताओं और उत्पादों की जानकारी दी।
बैठक और निरीक्षण में शामिल अधिकारी:
बैठक और निरीक्षण में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह, और विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
#RaftarToday #NoidaDevelopment #CMAdvisors #MedicalDevicesPark #InvestmentOpportunities #InfrastructureDevelopment #GreaterNoida #YamunaExpressway #Fortune500 #Sector28 #RaftarToday
#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें