आम मुद्देलाइफस्टाइल
Trending

Noida News: नोएडा में सभी अंडरपास को लेकर बड़ी खबर, जल्द ही CCTV Camera से लैस किए जाएंगे

नोएडा में सभी अंडरपास को 19 अंडरपास में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों से लैस किए जाएंगे। कैमरे लग जाने से जहां अंडरपास में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा में सभी अंडरपास को 19 अंडरपास में जल्द ही सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) से लैस किए जाएंगे। कैमरे लग जाने से जहां अंडरपास में सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं जाम लगने पर पुलिस को तुरंत जानकारी हो सकेगी। इससे जल्द जाम खुलने पर लोगों को राहत मिलेगी।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Trafic Police) ने
अंडरपास (Underpass) में कैमरे लगवाने के लिए
लिखा है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से कैमरे लगने की प्रक्रिया पर काम शुरू हो सकता है। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर लगभग 10 अंडरपास हैं
नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को पत्र
जिनमें सेक्टर-96, 127, 98, 108, 135, 137, 145
147, 150 और एक्सपोमार्ट अंडरपास है। इनके
जिनमें सेक्टर-3 रजनीगंधा, 18, 37, 94, 71, 60
अलावा शहर के आंतरिक हिस्से में 9 अंडरपास बने हैं
शामिल हैं।

अभी इनमें से एक भी अंडरपास में कैमरे नहीं लगे हुए हैं, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित सभी अंडरपास में कैमरे लगे होने बेहद जरूरी हैं। सिटी सेंटर, एनटीपीसी व बहलोलपुर अंडरपास कैमरे लगवाने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार इनको आईएसटीएमएस सर्वर से भी जोड़ा जाएगा यह कहा गया है कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद
यादव ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखा है। पत्र में
जिससे कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जा सके।


पर्थला सिग्नेचर ब्रिज और उसके नीचे भी लगभग 10
निगरानी

एफएनजी पर छिजारसी, बहलोलपुर और अन्य कुछ
कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही
स्थल के सामने भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की
स्थान पर कैमरे लगने हैं। सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की
कवायद चल रही है। ट्रैफिक पुलिस के इस प्रस्ताव पर प्राधिकरण एक निजी एजेंसी से सर्वेंभी करा रहा है।


ट्रिफिक पुलिस ने सभी अंडरपास का सर्वे कर लिया है सर्वे में सामने आया कि एक भी अंडरपास में बिजली
अंधेरा होगा खत्म कारण कोई भी दुर्टना हो सकती है। ऐसे में सभी 19 अंडरपास में बेहतर लाइटिंग सिस्टम की आवश्यकता है। प्राधिकरण को लिखे पत्र में सभी अंडरपास में बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कहा है।
की पर्याप्त व्यवस्था नही है। पर्याप्त बिजली न होने के
आने वाले समय में सेफ सिटी के तहत भी शहर के



बाजार, स्कूल और अन्य लगभग 550 स्थानों पर
2500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने प्रस्तावित हैं। ये
कैमरे किसी भी शख्स के चेहरे को आसानी से कैद कर
लिए छिपना आसान नहीं होगा। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही सेफ सिटी परियोजना के लिए कैमरे
सकेने में सक्षम होंगे। ऐसे में वारदात कर बदमाशों के
लगाने को टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
कैमरों से होती नर्रशहर की

Related Articles

Back to top button