ग्रेटर नोएडा वेस्टग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरीनोएडा

Noida News: नोएडा वालों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, अब नहीं लगाने होंगे RTO नोएडा के चक्कर, दादरी में होगा ड्राइविंग टेस्ट!, 1 अगस्त से लागू का नया फरमान

नोएडा एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दादरी के पास बिसाहड़ा में बने मोटर ट्रेनिंग सेंटर से ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा।इस खबर के बाद नोएडा के लोग काफी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें ड्राइविंग टेस्ट के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। ये कदम न केवल लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा बल्कि लोगों की परेशानी को भी कम करेगा।

दादरी, रफ़्तार टुडे। नोएडा में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए एक शानदार खबर है! अब आपको आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 1 अगस्त से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर में होगा, जो कि दादरी के पास बिसाहड़ा गांव में स्थित है।

राज्य सरकार ने सभी जिलों में प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए 2023 में आवेदन मांगे थे। नोएडा में दो मोटर ट्रेनिंग सेंटरों को अनुमति मिली है, जिसमें मैसर्स शिवम मार्बल और मैसर्स साई फायर एप्लायंसेस प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इनमें से मैसर्स शिवम मार्बल मोटर ट्रेनिंग सेंटर तैयार हो गया है और परिवहन आयुक्त ने इसे ड्राइविंग टेस्ट के लिए मान्यता भी दे दी है।

अब आपको नोएडा आरटीओ की लंबी लाइनों और इंतजार से निजात मिलेगी। बिसाहड़ा में बना मोटर ट्रेनिंग सेंटर 1 अगस्त से पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। इससे लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया न केवल आसान होगी बल्कि लोगों का समय भी बचेगा।

WhatsApp Image 2024 07 26 at 7.31.17 PM 1024x1022 1
दादरी में गांव बिसहाडा में खुलता हुआ RTO नए दफ्तर

नोएडा एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दादरी के पास बिसाहड़ा में बने मोटर ट्रेनिंग सेंटर से ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा।इस खबर के बाद नोएडा के लोग काफी खुश हैं क्योंकि अब उन्हें ड्राइविंग टेस्ट के लिए दूर-दूर तक नहीं जाना पड़ेगा। ये कदम न केवल लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाएगा बल्कि लोगों की परेशानी को भी कम करेगा।

#GreatNewsForNoida #DrivingLicenseSimplified #NoMoreRTORounds #DadrisNewCenter #UPTransport

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button