स्वास्थ्यक्राइम
Trending

Noida News: नोएडा सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में AC फटा, कई फ्लैट आग की चपेट में, पहले भी लग चुकी आग सोसाइटी में, Video

नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में एसी फटने से भीषण आग लग गई है जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं, मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard ) सोसाइटी का है।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। Noida सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में AC फटा। बताया जा रहा है कि कई फ्लैट आग की चपेट में है। पहले भी लग चुकी आग सोसाइटी में 2022 में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी सोसाइटी में। नोएडा की एक बहुमंजिला सोसायटी में AC फटने से भीषण आग लग गई है जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं। मामला नोएडा के सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard) का है। AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट में आ गया जिससे  सोसाइटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गए। कई और फ्लैट भी आग की चपेट मे आने की संभावना है। लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने दमकल, सोसायटी के गार्डों की मदद से आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि फायर सर्विस यूनिट द्वारा आग को बुझा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button