ताजातरीनप्रदेश

Noida News: नोएडा से गाजियाबाद अब होगा और आसान, FNG पर बनेगा नया फ्लाईओवर, FNG पर फ्लाईओवर करीब 700 मीटर लंबा बनाया जाएगा

नोएडा, रफ़्तार टुडे। NH-9 से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे पर छिजारसी में लगने वाला जाम फ्लाईओवर से दूर होगा। नोएडा अथॉरिटी ने यहां छिजारसी गांव की बसावट वाली जगह पर इसे बनाने का निर्णय लिया है।  यह फ्लाईओवर करीब 700 मीटर लंबा बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने इसका सर्वे कर लिया है। अब डीपीआर तैयार कराई जाएगी। अभी छिजारसी के सामने अक्सर जाम लगा रहता है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद नोएडा से गाजियाबाद जाना आसान हो जाएगा।

एफएनजी का जो हिस्सा बन चुका है, उसकी भी उपयोगिता बढ़ेगी।

नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि एफएनजी पर छिजारसी से बहलोलपुर तक करीब 8.945 किलोमीटर हिस्से में सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है। लेकिन छिजारसी के सामने जाम की वजह से यहां फ्लाईओवर बनाया जाना जरूरी है। ऐसे में जाम वाला हिस्सा पूरी तरह बच जाएगा और वाहन आसानी से पर्थला गोलचक्कर पर पहुंच अलग-अलग स्थानों को जा सकेंगे। दोनों तरफ सर्विस लेन बनाकर नीचे के ट्रैफिक को रास्ता दिया जाए। इससे यहां पर लगने वाला जाम दूर होगा। इसके साथ ही एफएनजी का जो हिस्सा बन चुका है, उसकी भी उपयोगिता बढ़ेगी।

फोटो फाइल

इतनी आएगी लगत 
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसके अभी लोग छिजारसी रास्ते पर लगने वाले जाम से बचने के लिए सेक्टर- 62 मॉडल टाउन से नोएडा में प्रवेश कर सेक्टर-71 की ओर निकलते हैं। इससे फोर्टिस अस्पताल के सामने वाली सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। छिजारसी के सामने फ्लाईओवर बनने से जाम खत्म हो जाएगा। छिजारसी के सामने सड़क पर अतिक्रमण, टूटी सड़क और अन्य वजह जाम का कारण बन रही है। चार दिन पहले बारिश के दौरान यहां लंबा जाम लग गया था। इस प्रॉजेक्ट की  200 से 250 करोड़ रुपये लागत अनुमानित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button