ग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida News: बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर स्कूली बस डिवाइडर पर चढ़ी, एलिवेटेड रोड पर भीषण जाम

नोएडा, रफ़्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा-नोएडा को जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फ्लाईओवर से नीचे की तरफ लटकने लगी। यह घटना सेक्टर-18 से 62 जाने वाली एलिवेटेड रोड पर हुई।

ड्राइवर ने बचाई जान

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। सेक्टर-20 थाना के अंतर्गत सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही एपीजे स्कूल की बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस का ड्राइवर, राकेश, ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, बस में कोई बच्चा नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

रफ्तार टुडे ट्विटर पर

भीषण जाम

बस के डिवाइडर पर चढ़ जाने से एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया।

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के अनुसार, सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली यह निजी स्कूल की बस, जिसका नंबर यूपी 16केटी 9892 है, गिझोड गैस स्टेशन से गैस भरवाकर एलिवेटेड रोड होते हुए स्कूल जा रही थी। एलिवेटेड रोड पर बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। क्रेन की मदद से बस को एलिवेटेड रोड से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है और यातायात को सुचारू रूप से चलाया गया है।

बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित होकर स्कूली बस डिवाइडर पर चढ़ी, एलिवेटेड रोड पर भीषण जाम

शांति व्यवस्था कायम

पुलिस ने बताया कि इस घटना में शांति व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है और स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा मौके पर की गई तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया और यातायात व्यवस्था को भी शीघ्र ही बहाल कर दिया गया।

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button