ग्रेटर नोएडाउत्तर प्रदेशनोएडाप्रदेश

Noida News: यूपीकेएल के दसवें दिन भी लखनऊ लॉयन्स का दबदबा कायम, मुख्य अतिथि बीजेपी MLC श्री श्रीचंद शर्मा स्टेडियम पहुंचे और कबड्डी मैचों का लुत्फ उठाया

नोएडा, रफ़्तार टुडे। सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा इनडोर स्टेडियम में चल रहे उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के दसवें दिन लखनऊ लॉयन्स ने अपना दबदबा कायम रखा। शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ लॉयन्स ने काशी किंग्स को 6 प्वाइंट से हरा दिया, जिससे वे लीग की टॉप टीम बनी हुई हैं। मुख्य अतिथि बीजेपी MLC श्री श्रीचंद शर्मा स्टेडियम पहुंचे और कबड्डी मैचों का लुत्फ उठाया

अन्य मैचों के परिणाम

  1. संगम चैलेंजर्स बनाम ब्रज स्टार: संगम चैलेंजर्स ने ब्रज स्टार को 7 प्वाइंट से हराया।
  2. अवध रामदूत बनाम गंगा रेंजर्स: अवध रामदूत ने गंगा रेंजर्स को एक प्वाइंट से हराया, जो एक रोमांचक मुकाबला था।

मुख्य अतिथि बीजेपी MLC श्री श्रीचंद शर्मा का बयान

नोएडा सेक्टर-21 स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में बीजेपी MLC श्री श्रीचंद शर्मा उपस्थित हुए तथा वहां पर आयोजित हो रहे खेल प्रतिस्पर्धा का अवलोकन किया और प्रतियोगिता में विजयी हुई टीम के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ीयों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया।

“खेलेगा भारत बढ़ेगा भारत”

20240720 211850 780x470 1
मुख्य अतिथि बीजेपी MLC श्री श्रीचंद शर्मा स्टेडियम पहुंचे और कबड्डी मैच में स्वागत करते हुए आयोजक

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

शनिवार को बीजेपी एमएलसी श्रीचंद शर्मा, रैली इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विकास शर्मा, और मदरलैंड हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बबित कुमार स्टेडियम पहुंचे और कबड्डी मैचों का लुत्फ उठाया।

टूर्नामेंट का स्वरूप

लीग में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 13-13 मैच खेलने के बाद जो चार टीमें अंकतालिका में टॉप पर रहेंगी, उन्हें ही सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा। फाइनल मैच 25 जुलाई को खेला जाएगा।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button