ताजातरीननिम्नप्रदेश

Noida News: साफ्टवेयर इंजीनियर की कार पर फायरिंग, सोसायटी में दहशत

नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। नोएडा (Noida) के एक साफ्टवेयर इंजीनियर की कार पर हमला हुआ है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी (Pratik Wisteria Society) में रहने वाली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software engineer) पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो बुलेट मौके से मिली है वह एयर गन की है। वहीं दूसरी ओर प्रतीक सोसायटी के अध्यक्ष नवीन जौहरी ने कहा कि सोसायटी में इस तरह की घटना से निवासी डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर कुछ बदमाशों में उसमें रखा हुआ लैपटॉप, कीमती सामान और नकदी चोरी उठा ले गए।


थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि सेक्टर-122 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले साहिल श्रीवास्तव पुत्र राकेश श्रीवास्तव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज में बताया है कि अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-122 में खड़ी उनकी कार का शीशा तोड़कर कर उसमें रखा हुआ लैपटॉप, 1000 रूपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करें पुलिस मामले की जांच कर रही है। ) युवती की कार पर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई है। गोली लगने से कार का शीशा पूरी तरीके से टूट गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस को शक है कि गोली एयरगन की है।

वहीं सोसायटी में गोली चलने की घटना से निवासियों में डर का माहौल है। इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों में उसमें रखा हुआ लैपटॉप, कीमती सामान और नकदी समेत सारा चीज चुरा ले गए हैं।


नोएडा के सेक्टर-77 स्थित प्रतीक विस्टेरिया सोसायटी (Pratik Wisteria Society) में रहने वाली दीपिका गर्ग ने जानकारी दी कि वह और उनके पति पेशे से इंजीनियर हैं। पीड़िता के मुताबिक आज सुबह को जब वह सोकर उठी तो उसने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है। जब उन्होंने पास जाकर चेक किया तो मौके पर उन्हें एक बुलेट मिली। पीड़िता ने घटना की सूचना थाना सेक्टर-113 पुलिस को दी। और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जो बुलेट मौके से मिली है वह एयर गन की है। वहीं दूसरी ओर प्रतीक सोसायटी के अध्यक्ष नवीन जौहरी ने कहा कि सोसायटी में इस तरह की घटना से निवासी डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-122 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर कुछ बदमाशों में उसमें रखा हुआ लैपटॉप, कीमती सामान और नकदी चोरी उठा ले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button