नोएडा, रफ़्तार टुडे। Noida Police 🚨 ने आखिरकार उस गुर्जर लिखी हुई थार गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो नोएडा की सड़कों पर स्टंटबाजी कर रहा था। गिरफ्तार होने के बाद युवक के होश उड़ गए। उसने हाथ जोड़कर नोएडा वालों से माफी मांगी है। इसको लेकर एक फोटो भी सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है। जिसमें थार गाड़ी चालक हाथ जोड़कर खड़ा हुआ है और माफी मांग रहा है। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी नोएडा पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए कहने लगा, “मुझसे गलती हो गई है, मुझे माफ कर दो। आज के बाद ऐसी गलती नहीं करूंगा।”
सोशल मीडिया पर एक 7 सेकंड का एक
वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काले शीशे वाली
थार कार दिख रही है। कार में आगे नंबर प्लेट पर
गुर्जर लिखा हुआ है। थार कार चालक रोड पर चलती लड़की को टक्कर मारता हुआ दिखाई देरहा है। किसी तरह लड़की बच जाती है, ऐसे तमाम छात्रों की जान जोखिम में डालकर रोड पर स्टंट युवक कर रहा है।
जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो नोएडा पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। पुलिस ने युवक की गाडी का चालान काट दिया। चालान काटने के बाद पुलिस का डंडा चलना कम नहीं हुईं। पुलिस ने 35,000 रुपए का चालान काटा और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसको जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
आरोपी का नाम प्रिंस मावी है। वह मूल रूप से फरीदाबाद का रहने वाला है। आरोपी नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है। बताया जा रहा है कि जब नोएडा पुलिस का चाबुक चलता आ प्रिंस को दिखाई दिया तो उसने काफी सारी पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दी है।