नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Noida Bhangel Elevated Road News : भंगेल एलिवेटेड रोड पर से हटेंगी रुकावटें, नोएडा को मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति, कई इमारतों के हिस्से तोड़े जाएंगे, आईआईटी रुड़की की हरी झंडी से विकास की नई दिशा

आईआईटी रुड़की से मंजूरी मिलने के बाद, काम फिर से शुरू किया जाएगा। यह 500 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना नोएडा के विकास को एक नई दिशा देगी, जिससे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात व्यवस्था और मजबूत होगी।

नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा के डीएससी रोड पर बन रही भंगेल एलिवेटेड रोड परियोजना को लेकर वर्षों से चली आ रही दिक्कतों का समाधान आखिरकार हो गया है। लंबे इंतजार के बाद इस प्रोजेक्ट में नया मोड़ आया है, जो नोएडा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए डिजाइन में बदलाव किए गए हैं, जिन्हें आईआईटी रुड़की ने अपनी मंजूरी दे दी है।

इमारतों को भी झेलनी पड़ेगी मार

नए डिजाइन के अनुसार, पियर संख्या 121 से 124 तक एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर तक कम की जाएगी। इसके चलते इन स्थानों पर बने कुछ भवनों के हिस्से, खासतौर पर छज्जे और कुछ बाहरी दीवारें, तोड़ी जाएंगी। लगभग डेढ़ फीट तक इन भवनों के हिस्सों को हटाया जाएगा, ताकि रोड का स्ट्रक्चर और इमारतों की संरचना प्रभावित न हो। इस बदलाव से उन इलाकों में ट्रैफिक को सुगम बनाने की दिशा में बड़ी प्रगति होगी, जहां अब तक लोग ट्रैफिक जाम से परेशान थे।

डीएससी रोड को मिलेगी नई रफ्तार

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि यह 5.50 किलोमीटर लंबी, 6 लेन की एलिवेटेड रोड डीएससी रोड के जंक्शन नंबर 10, 11, और 12 के ऊपर बनाई जा रही है। यह बरौला, भंगेल और सेक्टर-42, 48, 49, 101, और 107 से होकर गुजरेगी। इस रोड के बन जाने के बाद नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था को काफी राहत मिलेगी, खासकर पीक आवर्स में।

500 करोड़ की योजना से शहर का होगा कायापलट


इस महात्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू हुआ था और इसे 7 दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, कुछ विवादों और बाधाओं के कारण काम अटक गया था। अब आईआईटी रुड़की से मंजूरी मिलने के बाद, काम फिर से शुरू किया जाएगा। यह 500 करोड़ रुपये की लागत वाली योजना नोएडा के विकास को एक नई दिशा देगी, जिससे शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात व्यवस्था और मजबूत होगी।


Tags:Noida #RaftarToday #GreaterNoida #NoidaNews #NoidaAuthorityNews #RaftarTodayNews #BhangelElevatedRoad

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़

Related Articles

Back to top button