ताजातरीनग्रेटर नोएडानोएडा

DM Noida News : डीएम मनीष कुमार वर्मा का प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण, शिक्षा गुणवत्ता और सुविधाएं मानकों के अनुरूप पाई गईं

गौतम बुद्ध नगर, रफ़्तार टुडे। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं का सतत निरीक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज ग्राम रायपुर सेक्टर 126, नोएडा के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय में बच्चों को दिए जा रहे मिड डे मील का स्वाद चखा और उसकी गुणवत्ता की जांच की, जो मानकों के अनुरूप सही पाई गई।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय की उपस्थिति पंजिका की जांच की और अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों की उपस्थिति को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके घर जाकर फीडबैक लिया जाए और अभिभावकों को जागरूक किया जाए ताकि सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल आएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षा की गुणवत्ता और वहां की मूलभूत सुविधाओं को संतोषजनक पाया, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और अध्यापकों की सराहना की। डीएम ने शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने की बात कही।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय में मौजूद व्यवस्था का निरीक्षण किया और भविष्य के सुधार के सुझाव दिए।


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Raftar Today व्हाट्सएप चैनल

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग्स: RaftarToday #DMManishKumarVerma #PrimaryEducation #MidDayMeal #SchoolInspection #Noida #GreaterNoida #EducationQuality #UP

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज

Related Articles

Back to top button