सोसाइटी में लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसा रहा काम करने वाला व्यक्ति, गर्मी से बेहाल लिफ्ट के अंदर से पानी मांगता रहा, कड़ी मसक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का
ग्रेटर नोएडा वेस्ट रफ़्तार टुडे।: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से एक खबर आए दिन सामने आती रहती है लिफ्ट हादसे की। लगभग हर रोज ही कहीं न कहीं लिफ्ट हादसे (Lift Accident) हो रहे हैं लेकिन इसके बाद भी सोसायटी में लगी लिफ्ट को लेकर सावधानी नहीं बरती जा रही है। लिफ्ट हादसे का एक और मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ला रेसिडेंसिया सोसाइटी (La Residencia Society) से आ रहा है। जहां सोसाइटी में लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसा रहा काम करने वाला व्यक्ति। गर्मी से बेहाल लिफ्ट के अंदर से पानी मांगता रहा। कड़ी मसक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका। पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का।
ला रेसिडेंसिया सोसाइटी (La Residencia Society) के टावर 29 में पावर जाने से लिफ्ट 5वें मंजिल पर अटक गई। पावर आने के बाद भी लिफ्ट का दरवाजा खुला ही नहीं। लिफ्ट के अंदर सोसाइटी में काम करने वाला व्यक्ति लिफ्ट का दरवाजा खुलवाने के लिए चिल्लाता रहा। एक निवासी ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस टीम को बुलाया। तब सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग लिफ्ट में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाले। लिफ्ट में फंसे व्यक्ति की हालत इतनी ख़राब हो गई थी कि वह बार बार बचाने की और पानी पिलाने की गुहार लगा रहा था। लिफ्ट से बाहर निकलकर पानी पीने और थोड़ी देर बैठने के बाद लिफ्ट में फंसा व्यक्ति सामान्य हुआ।
सोसाइटी के लोगों में काफी नाराजगी है। सोसाइटी के लोगों ने कहा कि आए दिन इसी तरह से लिफ्ट अटक जाती है। लोग फंस जाते हैं। लोगों का कहना है कि लिफ्ट एक्ट (Lift Act) जल्द ही लागू करना चाहिए। जिससे ऐसी घटना पर लगाम लगाया जा सके।