क्राइमताजातरीननोएडा

Noida Police News : नोएडा में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 96 एटीएम कार्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, रफ्तार टुडे। थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के 96 एटीएम कार्ड, 5,150 रुपये नकद और ठगी में इस्तेमाल की गई एक कार बरामद की है।

शिकायत और घटना का विवरण:

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को चोटपुर कॉलोनी निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 अक्टूबर को छिजारसी के एक बैंक एटीएम से पैसे निकालते समय उनका एटीएम कार्ड किसी व्यक्ति ने बदल लिया था। इसके बाद उनके खाते से 15,800 रुपये निकाल लिए गए।

इस शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-63 में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने घटना की जांच शुरू की।

पुलिस कार्यवाही:

जांच के दौरान एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई। स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने 11 अक्टूबर 2024 को एफएनजी रोड स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम से आरोपी खर्शीद पुत्र मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार किया।

पूछताछ और गिरोह का खुलासा:

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह भोले-भाले लोगों की मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर पासवर्ड देखकर ठगी करता था। आरोपी ने 7 अक्टूबर को इसी तरह से 15,800 रुपये की ठगी की थी। आरोपी ने अपने साथियों आरिफ, उमर उर्फ मोहमदीन, और जुबैर उर्फ जब्बर के नाम भी उजागर किए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

आरोपी ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को 2,000 रुपये प्रतिदिन के किराए पर लिया था, जिसकी भी जांच की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण:

गिरफ्तार आरोपी खर्शीद मोहम्मद नौशाद निवासी इन्दिरापुरी, लक्ष्मी गार्डन, नहर बॉर्डर, थाना लोनी बॉर्डर, जनपद गाजियाबाद का निवासी है और उसकी उम्र 32 वर्ष है।

बरामदगी का विवरण:

  1. 96 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
  2. 5,150 रुपये नगद
  3. बिना नंबर प्लेट वाली बलेनो कार

अपराधिक इतिहास:

अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं, जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:

  1. मु.अ.सं. 460/2024 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना सेक्टर-63, नोएडा
  2. मु.अ.सं. 854/2020 धारा 403/420 भादवि थाना लोनी बॉर्डर, गाजियाबाद
  3. मु.अ.सं. 36/2021 धारा 419/420/467/471 भादवि व धारा 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना बिनौली, जनपद बागपत
  4. मु.अ.सं. 788/2019 धारा 379/411/420 भादवि थाना परतापुर, मेरठ

पुलिस अब आरोपी के बाकी साथियों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है।

Tags: #Noida #ATMFraud #Crime #RaftarToday #PoliceAction #NoidaNews #GreaterNoida #FraudCase

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button