आम मुद्दे
Trending

Noida News: नोएडा पुलिस की नाकामी पर मैं शर्मिंदा हूँ, : डॉ महेश शर्मा गृहमंत्री व मुख्यमंत्री से करूंगा बात, ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी पहुंचे डॉक्टर महेश व डीजीपी राजेश सिंह

नोएडा, रफ्तार टुडे। ओमेक्स सोसायटी में हंगामे की खबर सुनते ही आनन फानन में गौतनबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। हंगामे के बीच डॉ शर्मा ने पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों से पूंछा कि सोसायटी पर पुलिस की व्यवस्था क्यों नहीं थी। ये गुंडे यहां कैसे आए। सांसद ने कहा कि मैंने वादा किया था कि श्रीकांत 48 घण्टों में गिरफ्तार होगा, लेकिन मैं पुलिस की नाकामी से पूरी तरह शर्मिंदा हूँ।

इस के लिए मैं मुख्यमंत्री और देश के गृह मंत्री से तत्काल बात करूंगा और पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की सिफारिश करूंगा। इस दौरान सांसद से लोगों ने कई सवाल पूंछे,जिनके जवाब में उन्होंने सिर्फ अपनी शर्मिंदगी जाहिर की।

गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी मामले में रविवार देर शाम उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब अचानक सोसाइटी बाहर से पहुंचे कुछ लोगों पर सोसाइटी वालों ने धमकाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर आला अधिकारियों सहित पुलिस वहां पर पहुंची और मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया।सोसायटी के लोगों का कहना है,कि कम से कम 10 से 12 लोगों ने अचानक आकर सोसायटी के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।

जब सोसायटी के लोगों ने विरोध किया और इकट्ठे हुए तो वह लोग वहां से भागने लगे।लोगों ने घेर कर पुलिस को सूचना दी और मौके पर 6 लोग पकड़े गए। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। हालात ऐसे बने कि नोएडा पुलिस हाय-हाय के नारे लगाकर पुलिस अधिकारियों का घेराव कर लिया और गाड़ियों के सामने लोग खड़े हो गए। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने इन युवकों की ना तो तलाशी ली और ना इनके साथ आए हुए अन्य लोगों के बारे में पूछा।

युवकों का कहना है कि वह त्यागी समाज के हैं और श्रीकांत के बच्चों ने रो-रोकर जो वीडियो डाली थी, उसे देखकर वह सिर्फ बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सोसाइटी पहुंचे थे। उनका कहना है कि उन्होंने बाकायदा सोसायटी के गेट पर एंट्री भी की थी लेकिन सोसायटी के लोगों को जैसे ही पता चला कि हम गौरव त्यागी के घर जाना चाहते हैं उन लोगों ने हमें घेर लिया। अब देखने वाली बात यह है कि नोएडा पुलिस इस बिगड़ती स्थिति को कैसे संभालती है। सोसायटी के लोगों में और पुलिस में लगातार मान मनौव्वल का दौर चल रहा है। हालात ये हैं कि पुलिस के आला अधिकारी हाथ जोड़ जोड़ कर लोगों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button