नोएडागौतमबुद्ध नगर

Noida News : "धर्म, उत्सव और एकता का संगम, नोएडा पंजाबी एकता समिति ने गुरुद्वारा साहिब में भव्य श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया बैसाखी पर्व, हज़ारों श्रद्धालुओं ने उठाया लंगर प्रसाद का लाभ"

नोएडा, रफ्तार टुडे।
बैसाखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और ऐतिहासिक विरासत की जीवंत अभिव्यक्ति है। इसी अलौकिक ऊर्जा और अपार श्रद्धा के साथ 13 अप्रैल 2025 को नोएडा के सेक्टर-12 स्थित गुरुद्वारा साहिब में नोएडा पंजाबी एकता समिति (पंजी) द्वारा बैसाखी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन एक ओर जहां धार्मिक भक्ति का केंद्र रहा, वहीं दूसरी ओर सामाजिक सौहार्द और सामूहिक एकता की मिसाल भी बना।


गुरुबाणी में डूबे श्रद्धालु, भक्ति रस से सराबोर हुआ वातावरण

शाम 7 बजे जैसे ही भाई चरणजीत सिंह जी ने शब्द-कीर्तन की शुरुआत की, गुरुद्वारा परिसर एक आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। करीब डेढ़ घंटे तक उनके मधुर कीर्तन ने संगत को प्रभु की भक्ति में लीन कर दिया। इसके पश्चात भाई सरबजीत सिंह जी ने 10 बजे तक गुरु-बाणी के पावन शब्दों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर किया।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बैसाखी का दिन 1699 में दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी द्वारा खालसा पंथ की स्थापना के रूप में सिख इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने खालसा को धर्म, न्याय और वीरता का प्रतीक बताया।


1100 से अधिक श्रद्धालुओं ने उठाया लंगर प्रसाद का लाभ

भक्ति और कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में विशाल लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। लगभग 1100 से 1200 श्रद्धालुओं ने इस आयोजन में भाग लिया और गुरुप्रसाद का लाभ प्राप्त किया। इस लंगर का विशेष प्रबंधन समिति के सदस्यों और सेवकों द्वारा पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ किया गया।


राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक जगत की कई हस्तियों ने दी उपस्थित‍ि

इस भव्य आयोजन में नोएडा की सामाजिक और राजनीतिक छवि को दर्शाने वाली अनेक गणमान्य हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमें प्रमुख रूप से:

  • लोकप्रिय सांसद डॉ. महेश शर्मा
  • उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती बिमला बाथम
  • भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान
  • समाजसेविका डिम्पल आनंद
  • वरिष्ठ नेता रवि मिश्रा, त्रिलोक शर्मा, पूनम सिंह
  • सपा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल भैया, धर्मेंद्र चौहान
  • FONRWA अध्यक्ष श्री योगिंदर शर्मा,
  • DDRWA अध्यक्ष एन. पी. सिंह,
  • टी. एन. गोविल, सचिन अंबवात आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सक्रिय सहभागिता

बैसाखी आयोजन की सफलता में समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का समर्पण और मेहनत सराहनीय रही। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में शामिल रहे:

  • संरक्षक: सतीश मेहता, राजन ठुकराल, संजय बाली, जसविंदर खोकर, एस.पी. आनंद, सतपाल सचदेवा, अश्वनी छाबड़ा
  • प्रदेश अध्यक्ष: वीरेंद्र मेहता
  • महासचिव: नरेंद्र चोपड़ा
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: विनीत मेहता
  • कोषाध्यक्ष: गौरव चाचरा
  • उपाध्यक्षगण: नवीन सोनी, अतुल सहगल, सुनील मेहता, मनोज बवेजा, अजय मेहता, अतुल मल्होत्रा, अतुल नागपाल, अनिल खन्ना, अश्वनी सदाना, पुनीत कपूर सहित अनेकों सक्रिय सदस्य।

मातृशक्ति की विशेष भागीदारी

बैसाखी आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही। समाज में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को दर्शाते हुए, इस आयोजन में जिन प्रमुख मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही उनमें शामिल हैं:

  • मंजु मेहता, योगिता सोनी, कुसुम सदाना, कोशिका कपूर, नेहा चोपड़ा, उर्वशी चाचरा, ऋतु मेहता, अमृत खोकर, शमा मल्होत्रा आदि।

डिजिटल युग में भी जुड़ा श्रद्धालुओं का मन—यूट्यूब पर हुआ लाइव प्रसारण

इस आयोजन की एक विशेष बात यह भी रही कि शब्द-कीर्तन समागम का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिससे देश-विदेश में बसे श्रद्धालुओं ने भी इस पावन अवसर से जुड़ने का अवसर पाया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।


प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव ने जताया आभार

कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता और प्रदेश महासचिव नरेंद्र चोपड़ा ने सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं समिति के समर्पित पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और बैसाखी की शुभकामनाएं दीं।


यह आयोजन बना एकता, भक्ति और सेवा का प्रतीक

बैसाखी पर्व पर आयोजित यह भव्य समारोह धार्मिक श्रद्धा, सांस्कृतिक विरासत, और सामाजिक समरसता का जीवंत उदाहरण रहा। नोएडा पंजाबी एकता समिति द्वारा किया गया यह आयोजन समाज को सकारात्मकता, सेवा और एकता का संदेश देता है।


#Baisakhi2025 #NoidaNews #GurdwaraSahib #NoidaEvents #PunjabiEktaSamiti #RaftarToday #SikhHistory #KhalsaPanth #GuruGobindSinghJi #LangarSeva #BhaktiRas #NoidaUpdates #CommunityCelebration #UPNews #DrMaheshSharma #BimlaBatham #SikhFestival #IndiaCulture #SevaAndSangat #रफ्तार_टुडे


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel लिंक

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button