नोएडाताजातरीन

Noida Ramleela News : नोएडा में सांस्कृतिक धरोहर का अनोखा उत्सव, गणेश पूजन के साथ हुआ श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के मंचन का भव्य आगाज़

नोएडा न्यूज़, रफ़्तार टुडे। सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के इस अनोखे उत्सव की शुरुआत आज नोएडा स्टेडियम के सेक्टर-21ए स्थित रामलीला ग्राउंड में गणेश पूजन से हुई। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक रामलीला मंचन ने अपने 39वें वर्ष में प्रवेश किया है। इस वर्ष के कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य मंच पर की गई है, जिसे डबल स्टोरी स्टेज पर किया जा रहा है, जहां 45 से अधिक कलाकार भगवान श्रीराम की गाथाओं का जीवंत मंचन करेंगे।

रामलीला के शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य अतिथियों में सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक विमला बाथम, कैप्टन विकास गुप्ता, डॉक्टर वीएस चौहान, और विपिन मल्हन सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। उन्होंने रामलीला के प्रारंभ में विधिवत गणेश पूजन में हिस्सा लिया और मंचन को देखकर अपनी सराहना व्यक्त की। रामलीला का यह मंचन 2 अक्टूबर से शुरू होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 6 अक्टूबर को राम बारात का आयोजन होगा।

रामलीला की अद्भुत कहानियां और प्रस्तुति:

पहले दिन की लीला में भगवान शिव की कठोर तपस्या, देवी पार्वती का आना, नारद मोह, इंद्र दरबार की घटनाएं और कामदेव का अभिमान टूटने जैसी अद्वितीय घटनाओं का मंचन किया गया। इस वर्ष रामलीला मंचन में कथानक को और अधिक रोचक तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है, ताकि दर्शक हर एक दृश्य में खो जाएं।

भव्य मंचन और पुतला दहन:

रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि इस बार रामलीला में कई नए तत्व जोड़े गए हैं, जिनमें विशेष रूप से डबल स्टोरी स्टेज, अत्याधुनिक लाइटिंग और वेशभूषा शामिल हैं। 12 अक्टूबर को रावण, कुम्भकरण और मेधनाध के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा, जो दशहरे के महोत्सव का प्रमुख आकर्षण होगा। इस कार्यक्रम का समापन 13 अक्टूबर को भरत मिलाप और डांडिया नृत्य के साथ होगा।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एसकेएस राणा, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।


हैशटैग्स: #RaftarToday #NoidaNews #GaneshPooja #RamLeela2024 #CulturalHeritage #SanatanDharmaRamLeela #FestivalsInNoida #NoidaEvents #RamBarat2024 #RavanDahan #Dussehra2024 #CulturalCelebrations #GreaterNoida #UttarPradeshFestivals #RamLeelaUpdates #IndianCulture #RaftarTodayUpdates


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button