नई दिल्ली9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली विश्वविद्यालय में केरल के छात्रों के दाखिले को लेकर किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे की टिप्पणी पर विरोध तेज हो गया है। उनके मार्क्स जिहाद के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने किरोड़ीमल कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे के पोस्टर भी जलाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सहरावत ने प्रोफेसर राकेश कुमार पांडे को तत्काल बर्खास्त करने के साथ इस मामले में शिक्षा मंत्रालय से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि छात्रों को एक शिक्षक द्वारा जिहाद कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने का काम करना चाहिए, ना की इस तरीके से ओछे बयान देकर राजनीति करनी चाहिए। इस बयान को लेकर प्रोफेसर को केरल के छात्रों से माफी मांगनी होगी।