देशप्रदेश

Number of active cases is increasing with corona cases | कोरोना मामलों के साथ बढ़ रही है एक्टिव केसाें की संख्या

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार घट रही है, जिस कारण एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। वहीं 36 मरीजों को छुट्टी दी गई। जबकि एक मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में अभी तक 1441514 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमें से 1416010 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 25100 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 404 हो गए हैं। इसमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 179 और होम आइसोलेशन में 160 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए मंगलवार को 59429 टेस्ट हुए जिसमें 0.11 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। इन जांच के लिए आरटीपीसीआर से 51658 और रैपिड एंटीजन से 7771 टेस्ट हुए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button