ताजातरीनप्रदेश

Omicron coronavirus variant Arvind Kejriwal Said Delhi Government Ready To Deal Satyendar Jain Said No Possibility Of Lockdown – ओमिक्रॉन से जंग: केजरीवाल बोले- नए वैरिएंट से निपटने के लिए हम तैयार, सत्येंद्र जैन ने कहा- लॉकडाउन की संभावना नहीं

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 06 Dec 2021 06:49 PM IST

सार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार है। उधर, लॉकडाउन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में अभी इसकी कोई संभावना नहीं है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। केजरीवाल सरकार भी कोरोना के इस वैरिएंट को हराने के लिए मुस्तैद है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार है। उधर, लॉकडाउन के सवाल पर केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में अभी इसकी कोई संभावना नहीं है। मामले बढ़ने पर (ग्रैप) ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स सिस्टम लागू होगा। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस वायरस से प्रभावित सभी देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

विस्तार

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। केजरीवाल सरकार भी कोरोना के इस वैरिएंट को हराने के लिए मुस्तैद है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार नए वैरिएंट से निपटने के लिए तैयार है। उधर, लॉकडाउन के सवाल पर केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में अभी इसकी कोई संभावना नहीं है। मामले बढ़ने पर (ग्रैप) ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स सिस्टम लागू होगा। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस वायरस से प्रभावित सभी देशों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।

Source link

Related Articles

Back to top button