एएनआई, नई दिल्ली
Published by: अनुराग सक्सेना
Updated Sun, 26 Dec 2021 04:50 PM IST
जानकारी देते एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के इलाज के लिए अधिकृत लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के प्रबंध निदेशक (एमडी) डॉ. सुरेश कुमार ने बताया है कि अस्पताल में ओमिक्रॉन के 51 मरीज भर्ती हो चुके हैं, जिनमें से 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
उन्होंने रविवार को बताया कि ज्यादातर मरीज एसिम्प्टोमेटिक (बिना लक्षण के) हैं और वे बिना कोई दवाई खाए ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं रखा गया ना ही उन्हें स्टेरॉएड या रेमडेसिविर दी गई।
दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के 79 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से ज्यादा मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।