देशप्रदेश

Omicron’s case did not come after 3 days, new 552 cases of Corona, 298 in Gurugram | 3 दिन बाद नहीं आया ओमिक्रान का केस, कोरोना के नए 552 केस, गुरुग्राम में 298

चंडीगढ़21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

हरियाणा में एक जनवरी को कोरोना के नए 552 नए केस आए है। जिसमें आधे से ज्यादा अकेले गुरुग्राम में आए है। ऐसे में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। परंतु इसमें ओमिक्रान का नया कोई केस नहीं आया। ऐसे में नव वर्ष के पहले दिन कोई ओमिक्रान केस नहीं मिला। पिछले दो दिनों से लगातर ओमिक्रान के मामले सामने आ रहे थे। कोरोना के शुक्रवार को 428 केस आए थे। प्रदेश में कोरोना के अब 1907 केस एक्टिव है। रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत, और फेटलिटी रेट 1.30 प्रतिशत है।

सैंपल की फाइल फोटो।

सैंपल की फाइल फोटो।

अकेले गुरुग्राम में 298 केस

एक जनवरी को कोरोना के आए मामलों में गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 298 मरीज आए है। फरीदाबाद में 107 नए मामले आए। अंबाला में32, सोनीपत में 31, पंचकूला 26 केस सबसे अधिक है। हिसार में 3, करनाल में6, पानीपत में 7, सिरसा में 1, रोहतक 12, यमुनानगर 5, भिवानी 1, कुरुक्षेत्र 6, महेंद्रगढ़ 0, जींद 1, रेवाड़ी 0, झज्जर 7, फतेहबाद 1, कैथल 1, पलवल 1, चरखी दादरी 2, नुंह में 4 केस आए है।

31 को आए थे 280 केस

31 दिसंबर को प्रदेश में 428 केस आए थे इसमें से गुरुग्राम में 280 केस आए थे। प्रदेश में 26 नए ओमिक्रान के केस आए। इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम के 16 केस आए है। एक केस पानीपत, पांच करनाल और कुरुक्षेत्र में चार नए केस आए है। वहीं 30 दिसंबर को 23 केस आए थे। इससे पहले 29 दिसंबर को शून्य केस आया था।

8 दिनों में कोरोना के आए केस

25 दिसंबर को 90

26 दिसंबर को 92

27 दिसंबर को 85

28 दिसंबर को 126

29 दिसंबर को 217

30 दिसंबर को 300

31 दिसंबर को 427

1 जनवरी को 552

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button