फरीदाबाद6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया गया।
एयरफोर्स के 89वें वायुसेना दिवस पर सेक्टर-12 स्थित टाऊन पार्क से एक साइकिल रैली निकाली गई। डीसी जितेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्स एयरमैन वेलफेयर एसोसिएशन और फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब द्वारा आयोजित इस साइकिल रैली में जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव सहित एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, निगम पार्षद दीपक यादव, विंग कमांडर हरीचंद मान, सतेन्द्र दुग्गल एडवोकेट, आकाश दीक्षित, ग्रुप कैप्टन आईडी शर्मा, कर्नल गोपाल सिंह, एसके दलाल, डी.सिंह, एपी चुघ, टेकचंद, रोहित अरोड़ा सहित एयरफोर्स के कई अन्य वायुसैनिकों ने साइकिल चलाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया।
इस रैली के माध्यम से वायुसैनिकों और अधिकारी वर्ग द्वारा समाज और लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने, सेनेटाइजेशन, साफ-सफाई रखने, शहर को पॉलिथीन मुक्त करने, रोड सेफ्टी तथा शारीरिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया गया। डीसी ने कहा कि देश के इन सैनिकों के कारण ही हम आज अपने घर पर सुरक्षित हैं। साइकिल रैली के बाद लोगों ने फरीदाबाद मार्निग हेल्थ क्लब के मेबर्स के साथ टाऊन पार्क में फुटबॉल/वालीबॉल खेलकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और शरीर की फिटनेस का संदेश भी दिया। इस अवसर पर मार्निग हेल्थ क्लब से कमल चौधरी, संजय शर्मा, नवीन गुप्ता, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, पवन मिगलानी, राजेश यादव, सुरेश शर्मा, विजय शर्मा, यश यादव, वजीर सिंह डागर, दीपक पुरी, प्रवीण शर्मा, हरीश बाटला आदि शामिल रहे।