Corruption Free India News : बेटी की बुलंदी पर गांव ने बजाई तालिया, तन्वी भाटी ने 94% अंक लाकर बिसरख को किया गौरवान्वित, करप्शन फ्री इंडिया ने किया सम्मानित, पढ़ाई में परचम लहराकर बनीं प्रेरणा की मिसाल, डेल्टा-2 स्थित घर पर हुआ भव्य अभिनंदन समारोह

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
बेटियाँ अगर ठान लें तो आसमान भी उनके हौसले के आगे छोटा पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बिसरख गांव की बेटी तन्वी भाटी ने, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में 94% अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत उपलब्धि हासिल की है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने तन्वी को सम्मानित किया और उनके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को गर्व महसूस करवाया।
डेल्टा-2 स्थित आवास पर हुआ सम्मान समारोह, समाजसेवियों ने दी बधाई
रेयान इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा की छात्रा तन्वी भाटी, बिसरख गांव के स्वर्गीय मानसिंह प्रधान की प्रपौत्री हैं। जैसे ही उनके 94% अंक आने की सूचना मिली, पूरे गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने तन्वी के डेल्टा-2 स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल-माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बेटियों की शिक्षा ही समाज की तरक्की का आधार: चौधरी प्रवीण भारतीय
सम्मान समारोह में बोलते हुए चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा, “आज के समय में जब बेटियाँ हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं, तन्वी भाटी जैसी छात्राएं समाज के लिए प्रेरणा हैं। ऐसे विद्यार्थियों को मंच पर लाकर सम्मानित करना और उन्हें आगे बढ़ाने में समाज को सहयोग देना आवश्यक है।”
उन्होंने कहा कि तन्वी ने न सिर्फ अपने परिवार, गांव बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा के लिए एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है।
दूसरे विद्यार्थियों को भी मिलेगी प्रेरणा
इस सम्मान समारोह का उद्देश्य केवल तन्वी की उपलब्धि का सम्मान करना नहीं था, बल्कि उन सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करना था जो कठिन परिश्रम के बावजूद किसी पहचान के इंतजार में हैं।
चौधरी प्रवीण भारतीय ने स्पष्ट रूप से कहा, “हमारा संगठन शिक्षा को समाज का सबसे बड़ा हथियार मानता है, और हम भविष्य में ऐसे सभी होनहार बच्चों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करते रहेंगे।”
गांव का गौरव बनी तन्वी, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता
तन्वी भाटी की इस उपलब्धि की खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुई। लोग #ProudOfTanvi और #BisserkhKiBeti जैसे हैशटैग्स के साथ उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, सभी ने तन्वी के इस प्रदर्शन को गर्व का क्षण बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इन गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति
सम्मान समारोह में कई सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से:
- चौधरी प्रवीण भारतीय (संस्थापक, करप्शन फ्री इंडिया संगठन)
- आलोक नागर
- बलराज हूंण
- दिनेश नागर
- बृजेश भाटी
- सिद्धार्थ भाटी शामिल रहे।
सभी ने तन्वी और उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं और समाज के बाकी बच्चों को भी इसी तरह मेहनत कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
तन्वी का संदेश – पढ़ाई में फोकस और आत्मविश्वास है सफलता की कुंजी
रफ्तार टुडे से खास बातचीत में तन्वी भाटी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, स्कूल के शिक्षकों और नियमित पढ़ाई को दिया। उन्होंने कहा, “हर दिन कुछ नया सीखने और अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।”
उन्होंने खासतौर पर युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर फोकस करने की सलाह दी।
रफ्तार टुडे की ओर से तन्वी भाटी को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
हम उम्मीद करते हैं कि तन्वी जैसी बेटियाँ आगे चलकर न केवल अपने गांव और समाज बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगी।
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
हैशटैग्स:
#TanviBhati #BisserkhVillagePride #CBSEResults2025 #StudentSuccessStory #GirlsEducationMatters #GreaterNoidaNews #Delta2Achievements #KarprationFreeIndia #RaftarTodayExclusive #InspiringYouth #WomenEmpowerment #EducationIsPower #HardWorkPaysOff #IndianStudentsShining #TopperCelebration #GirlChildPride #RespectForEducation #StudentOfTheYear #RoleModel #UPStudents #NoidaTopper #RuralIndiaShining #BetiPadhaoBetiBachao #InspiringIndia #RaftarTodayWhatsApp #CBSEBoard2025 #AcademicExcellence #YouthInFocus #FutureLeaders #SuccessCelebration #EducateToEmpower #GirlsWithGoals