Greater Noida News : प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के उद्घाटन अवसर पर शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन बहाली, A श्रेणी मकान भत्ते की मांग को लेकर शिक्षकों ने जताई एकजुटता

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
आज प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर के उद्घाटन के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय संदीप सिंह को शिक्षकों की प्रमुख मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
📜 प्रमुख मांगे:
🔹 वर्ष 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ दिया जाए।
🔹 ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को A श्रेणी का मकान भत्ता दिया जाए।
📌 शिक्षक संघ की प्रमुख मांगों पर जोर
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि –
🗣️ “सरकार से बार-बार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। हजारों शिक्षक इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं और सरकार को इस पर जल्द फैसला लेना चाहिए।”
🗣️ “ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण में कार्यरत शिक्षकों को अभी तक A श्रेणी का मकान भत्ता नहीं मिल रहा, जबकि इस क्षेत्र की महंगाई और अन्य खर्चों को देखते हुए यह पूरी तरह से न्यायोचित मांग है।”
👥 इस अवसर पर मौजूद प्रमुख शिक्षक संघ पदाधिकारी
इस मौके पर शिक्षक संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं –
✔️ अशोक शर्मा
✔️ जिला मंत्री गजन भाटी
✔️ वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलेराम नागर
✔️ संयुक्त मंत्री हेमंत खोदना
✔️ कोषाध्यक्ष मुनीष चौधरी
✔️ ब्लॉक अध्यक्ष (जेवर) – हेमराज शर्मा
✔️ ब्लॉक अध्यक्ष (बिशरख) – स्मिता सिंह
✔️ ब्लॉक अध्यक्ष (दनकौर) – सतीश पीलवान
✔️ मंत्री – रामकुमार शर्मा
✔️ ब्लॉक अध्यक्ष (दादरी) – रवि भाटी
✔️ समस्त जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यगण
🏫 शिक्षक संघ की आगे की रणनीति
🔹 पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार पर दबाव बनाने की योजना।
🔹 A श्रेणी मकान भत्ते की स्वीकृति के लिए उच्च स्तरीय वार्ता।
🔹 अगर मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
🛑 Raftar Today WhatsApp चैनल से जुड़ें!
📌 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
📢 Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
📢 Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)
📢 Hashtags for More Reach!
#RaftarToday #TeachersDemand #OldPensionScheme #UPTeachers #EducationReform #SandeepSingh #GreaterNoida #TeacherRights #BasicEducation #YamunaAuthority #PrimaryEducation