उत्तर प्रदेशगौतमबुद्ध नगरजेवरराजनीति

BJP Jewar News : "ऑपरेशन सिंदूर" की सफलता पर जेवर में देशभक्ति की लहर, बीजेपी ने कासना में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे 'भारत माता की जय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा "यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने का माध्यम है। साथ ही यह भारत के हर नागरिक में एकता, अखंडता और संगठन की भावना को मजबूत करता है।"

रफ़्तार टुडे | कासना (जेवर), 20 मई 2025

देश की सैन्य ताकत और राष्ट्रीय गौरव को समर्पित ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ सोमवार को जेवर विधानसभा के कासना क्षेत्र में अत्यंत उल्लास, जोश और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित इस यात्रा में हज़ारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।


मंदिर से अंबेडकर प्रतिमा तक तिरंगा यात्रा, देशभक्ति में डूबा रहा कासना

यह भव्य तिरंगा यात्रा निहाल सत्ती देवी मंदिर से प्रारंभ होकर कासना के मेन बाजार होते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तक निकाली गई। लगभग 2 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा में देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और लोगों ने हाथों में तिरंगा लिए हुए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।


वरिष्ठ नेताओं ने सेना के पराक्रम को किया सलाम

तिरंगा यात्रा में शामिल उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य श्री नरेंद्र भाटी ने कहा –

ऑपरेशन सिंदूर ने सिर्फ दुश्मन के इरादों को नाकाम किया, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दे दिया कि अब भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। हमारी सेना का यह पराक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।

JPEG 20250521 185509 7721888438982257319 converted
ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर जेवर में देशभक्ति की लहर, बीजेपी ने कासना में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

देशभक्ति और एकता का संगम बना कासना – अमित चौधरी

जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी ने कहा –

यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देने का माध्यम है। साथ ही यह भारत के हर नागरिक में एकता, अखंडता और संगठन की भावना को मजबूत करता है।


भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हर भारतीय के लिए गर्व की बात

भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा –

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश जिस तरह वैश्विक शक्ति के रूप में उभर रहा है, यह उसका उदाहरण है। आज पूरा देश सेना का अभिनंदन कर रहा है और इस यात्रा में भाग लेकर हम भी उस गर्व को साझा कर रहे हैं।


‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा शहर – राज नागर

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व तिरंगा यात्रा के जिला संयोजक राज नागर ने कहा –

इस ऐतिहासिक यात्रा में युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर यह दिखा दिया कि भारत की जनता सेना के साथ खड़ी है। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से शहर गूंज उठा, जिससे देशभक्ति की भावना और गहरी हो गई।

JPEG 20250521 185509 8296701744994356427 converted
ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर जेवर में देशभक्ति की लहर, बीजेपी ने कासना में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

सभी प्रमुख नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निभाई अहम भूमिका

तिरंगा यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक और हजारों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

  • राज नागर – जिला संयोजक
  • दिनेश भाटी – मंडल अध्यक्ष, कासना
  • कर्मवीर आर्य – मीडिया प्रभारी
  • वीरेंद्र भाटी, नरेंद्र डाढ़ा, अमित पहलवान, रवि जिंदल, रजनी तोमर, दिनेश डाढ़ा, राहुल पंडित, मनोज डाढ़ा, अमित शर्मा, मनीष शर्मा, अजीत मुखिया, इन्द्रजीत टाइगर (मंडल प्रभारी)
  • संजय चेची – चेयरमैन, बिलासपुर
  • मनोज चौधरी, जगदीप नागर, मुकेश भाटी, ममता शर्मा, कृष्ण गौतम सहित अनेक कार्यकर्ता

एकता, गर्व और शक्ति का परिचायक बनी यात्रा

तिरंगा यात्रा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का उत्साह देखते ही बनता था। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया कि हर वर्ग और आयु के भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करता है। कार्यक्रम का समापन अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि और राष्ट्रगान के साथ हुआ।


राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना और नेतृत्व पर भरोसे का प्रतीक बनी तिरंगा यात्रा

यह आयोजन भाजपा जेवर विधानसभा के नेतृत्व में हुआ लेकिन इसमें कासना सहित पूरे क्षेत्र के नागरिकों की भागीदारी ने इसे एक जन आंदोलन का रूप दे दिया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशवासियों में सुरक्षा, आत्मबल और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और भी सुदृढ़ किया है।


#Tags

#TirangaYatra
#OperationSindoor
#BJPJevar
#NarendraBhati
#AbhishekSharma
#AmitChaudhary
#HarishThakur
#RajNagar
#BJPYouthMorcha
#IndianArmy
#NationFirst
#KasnaNews
#JevarAssembly
#GreaterNoida
#IndiaVsTerrorism
#PakKoJawaab
#JaiHind
#BharatMataKiJai
#RaftarToday
#NationalPride
#TirangaShouryaYatra
#DeshBhakti
#VandeMataram
#JaiJawanJaiKisan
#BJPUttarPradesh


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): [**Raftar Today (@raft

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button