देशप्रदेश

Opportunity to reserved category students for admission, release of special cutoff | दाखिले के लिए आरक्षित श्रेणी के छात्रों को मौका, स्पेशल कटऑफ की जारी

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए एक और मौका दिया है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्पेशल कटऑफ जारी कर दी गई है। इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि अभी तक जिस भी छात्र को किसी कारणवश एडमिशन नहीं मिला है केवल उन्हीं को ही एडमिशन मिलेगा। साथ ही कहा कि इसमें छात्रों के पास कॉलेज बदलने का मौका नहीं रहेगा। स्पेशल कट ऑफ के मुताबिक दौलत राम कॉलेज बीए ऑनर्स साइकोलॉजी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 97.25 फीसदी और कश्मीर माइग्रेंट छात्रों के लिए कट ऑफ 96.75 फीसदी निर्धारित की गई है।

इसके अलावा लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी कश्मीर माइग्रेंट छात्रों के लिए कट ऑफ 97 फीसदी है। दयाल सिंह कॉलेज में बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए कटऑफ 94 फ़ीसदी, कमला नेहरू कॉलेज फॉर वूमेन बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए 94 फीसदी है।

वहीं लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स कश्मीरी माइग्रेंट छात्रों के लिए 94 फीसदी निर्धारित की गई है। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में बीएससी मैथ्स ऑनर्स ओबीसी श्रेणी के छात्रों के लिए कट ऑफ 90 फीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है। स्पेशल ड्राइव के तहत छात्र 5 दिसंबर तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मेरिट सूची बनाने के लिए कॉलेजों के पास 7 दिसंबर तक का समय है। वहीं मेरिट सूची में नाम आने के बाद 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक छात्र एडमिशन फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button