Trading Newsगौतमबुद्ध नगरग्रेटर नोएडाताजातरीन
Trending

Breaking News : “ऑर्गेनिक सब्जी और राजनीतिक बाज़ीगरी, भाजपा कार्यालय में विधायक ने किया मजेदार खुलासा, सांसद हुए असहज, रफ़्तार टुडे की रिपोर्ट एक साल पहले ही खोल चुकी थी सच्चाई का पिटारा”

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे।
गौतम बुद्ध नगर भाजपा की अंदरूनी राजनीति इन दिनों किसी रोचक धारावाहिक से कम नहीं लग रही। लेकिन इस बार तो बात कुछ ज्यादा ही मनोरंजक हो गई जब भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एक विधायक ने अपने ही पार्टी के नेता की ‘ऑर्गेनिक सब्जी’ पर बसी कहानी सबके सामने सुनाई और माहौल को ठहाकों से भर दिया। दिलचस्प बात ये रही कि यह खुलासा किसी आम कार्यकर्ता ने नहीं बल्कि खुद विधायक ने किया — और वह भी सांसद की मौजूदगी में। नतीजा यह हुआ कि सांसद महोदय असहज हो उठे और चेहरा गुस्से से लाल पड़ गया।


एक साल पहले ही रफ़्तार टुडे कर चुका था खुलासा, अब विधायक ने खुद कह डाली पूरी बात

इस किस्से की सबसे बड़ी बात यह रही कि रफ़्तार टुडे ने करीब एक साल पहले ही इस ‘ऑर्गेनिक सब्जी’ पर बड़ा खुलासा कर दिया था। उस रिपोर्ट में बताया गया था कि कैसे एक स्थानीय भाजपा नेता झूठे दावों और मीडिया प्रबंधन के दम पर अपनी ‘कृषि क्रांति’ को प्रचारित कर रहे हैं। लेकिन अब जब विधायक ने स्वयं इस कहानी को मंच से सार्वजनिक कर दिया, तो मानो उस रिपोर्ट की पुष्टि हो गई।


सांसद ने गंभीरता से सुना, हंसी रोक नहीं पाए कार्यकर्ता

जैसे ही विधायक ने किस्से को चुटीले अंदाज में सुनाना शुरू किया, वैसे ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में हंसी की लहर दौड़ गई। हालांकि सांसद महोदय ने पहले संयम बनाए रखा, लेकिन जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी, वो असहज और नाराज़ दिखने लगे। कई लोग बताते हैं कि उनका चेहरा साफ बता रहा था कि वह इस तरह की सार्वजनिक पोलखोल से चिढ़ गए हैं


दो खेमों की राजनीति में ‘दो नावों पर सवार’ नेता

गौतम बुद्ध नगर भाजपा में दो बड़े खेमे माने जाते हैं – एक खेमा सांसद के साथ और दूसरा विधायक के। विवादों में घिरे भाजपा नेता की यही गलती बताई जा रही है कि उन्होंने दोनों खेमों से संबंध बना कर खुद को हर जगह फिट करने की कोशिश की। लेकिन अब वही रणनीति उनके लिए मुसीबत बनती दिख रही है।

कार्यकर्ताओं के बीच कहा जा रहा है कि

“एक कहावत है, दो नावों पर पैर नहीं रखा जाता, वरना डूबना तय है — और यही इस नेता के साथ होता दिख रहा है।”


पत्रकार के कंधे पर चढ़कर बने नेता, अब उन्हीं को कर रहे कोसा

सूत्रों की मानें तो यह भाजपा नेता एक वरिष्ठ पत्रकार के प्रयासों से ही जिले के एक नेता कुर्सी तक पहुंचे थे, लेकिन अब वही पत्रकार उन्हें “बाधा” नजर आने लगे हैं।
एक विवाह समारोह में कथित रूप से यह नेता कहते पाए गए –

उस पत्रकार ने तो हमारी वाट लगाई है।”

राजनीति के जानकारों का कहना है कि राजनीति में चढ़ाने वाला ही जब उतार पर आए तो झटका ज्यादा लगता है


“ऑर्गेनिक सब्जी” बना कटाक्ष और विवाद का केंद्र

अब सवाल यह है कि आखिर यह ‘ऑर्गेनिक सब्जी’ है क्या? असल में, जिस नेता की बात हो रही है, उन्होंने पहले एक मीडिया रिपोर्ट के जरिए दावा किया था कि वह जैविक खेती कर रहे हैं।

अब विधायक द्वारा यह कहानी दोबारा सुनाए जाने पर वह पुरानी रिपोर्ट फिर चर्चा में है।


जनता और पार्टी कार्यकर्ता भी कर रहे सवाल

अब इस घटनाक्रम के बाद आम भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता भी यह सवाल पूछने लगी है कि –

  • क्या भाजपा में नेताओं की छवि के नाम पर झूठे दावे स्वीकार्य हैं?
  • क्या संगठन में पारदर्शिता सिर्फ भाषणों तक सीमित है?
  • अगर एक साल पहले खुलासा हुआ था तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

भाजपा की अंदरूनी खेमेबाज़ी का उदाहरण बना किस्सा

इस पूरे मामले ने एक बार फिर भाजपा की जिला इकाई में मौजूद खेमेबाजी को सामने ला दिया है। कार्यकर्ता अब सोशल मीडिया पर भी इस विषय पर पोस्ट करने लगे हैं, और कई मीम्स तक शेयर किए जा रहे हैं।

ऐसे में पार्टी की छवि पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है, और आने वाले दिनों में अगर इससे संबंधित कोई संगठनात्मक कार्रवाई होती है तो वह आश्चर्यजनक नहीं होगी।


रफ़्तार टुडे पूछता है – क्या जवाबदेही तय होगी या ठहाकों में दब जाएगी सच्चाई?

राजनीतिक शुचिता और ईमानदारी की बात करने वाली पार्टी के लिए यह समय है जब नेतृत्व को कड़ा रुख अपनाना चाहिए। अगर संगठन ऐसे नेताओं को सिर्फ “हँसी का पात्र” बनाकर छोड़ देता है, तो यह आने वाले समय में और भी बड़ी असुविधा और आलोचना का कारण बन सकता है।


#BJPGautamBuddhNagar #OrganicPolitics #BJPGroups #RaftarExclusive #BJPInsidePolitics #SanghathanKiPol #TwoBoatsPolitics #ViralKissa #BJPOfficeDrama #OrganicSabziMystery #NetajiKaRaaz #RaftarTodayReport #BJPMemesBuzz #PoliticalFun #NetaVsNeta


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button