देशप्रदेश

Organized seminar cum training program to make waste free | कचरा मुक्त करने को संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार काे केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर स्त्रोत पर कूड़े के निस्तारण द्वारा शहरों को कचरा मुक्त करने पर एक संगोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कचरा मुक्त शहर के स्टार रेटिंग के सभी आयामों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में आई क्यू वी आई ए द्वारा स्त्रोत पर कचरे के निस्तारण से कचरा मुक्त शहर के लक्ष्य की प्राप्ति पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक बिनय कुमार झा एवं दक्षिणी निगम के आयुक्त ज्ञानेश भारती एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का दक्षिणी निगम के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी अवनीश कुमार ने स्वागत किया एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता एवं रूपरेखा से अवगत करवाया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रमेश वर्मा, मुख्य अभियंता पीसी मीणा, सभी क्षेत्रीय उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त, पर्यावरण प्रबंधन सेवा विभाग के अधिकारीगण, स्वच्छता अधीक्षक, स्वच्छता निरीक्षक एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button