नोएडा एक्सटेंशन की दर्दनाक घटना..पूल में नहाने वक्त बच्चे को लगा करंट

नोएडा, रफ्तार टुडे।
हैरान कर देने वाली ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी (Gulshan Bellina Society) से सामने आई है। जहां स्वीमिंग पूल (swimming pool) में नहाते हुए एक बच्चे को करंट (electric shock) लगा गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों में हडकंप मचने लगा। आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और अधिकारियों को दी गई और स्वीमिंग पूल को बंद कराया गया।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खामियां दूर करने तक पूल का संचालन नहीं होगा। तब तक एनओसी भी जारी नहीं की जाएगी।
क्या है मामला
पूल में शाम के समय एक आठ साल का बच्चा जब पूल से नाहकर बाहर आ रहा था। तभी पूल के किनारे लगी सजावटी लाइटों के नंगे तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह झुलस गया। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत प्रशासन से की। शिकायत पर उप जिला क्रीडा अधिकारी ने बुधवार को स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया। उप जिला क्रीडा अधिकारी अनिता नागर ने बताया कि पूल के किनारे पर लगी लाइटों को हटवा दिया गया है। साथ ही पूल की चहारदीवारी को ऊंचा करना होगा।
घटना के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोगों के बीच में रोष है वह मेंटेनेंस टीम पर सवाल उठा रहे हैं। पता चला है की घटना के बाद से बिल्डर बैकफुट पर है उसने बच्चे के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया है। इस बीच प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर परिवार को किसी तरह परेशान किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इधर मेंटेनेंस टीम ने बताया है कि प्रशासन के निर्देश पर स्वीमिंग पूल को बंद कर दिया गया है। खामियां दूर करने के बाद ही शुरू किया जाएगा।