आम मुद्दे

इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे । इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नॉएडा ने साईं अक्षरधाम स्कूल के प्रांगन में किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन। सभी छात्रों ने बढ़ – चढ़ के भाग लिया। रिफ्रेशमेंट के तौर पर लगभग १०० बचों को समोसा, जलेबी एवं बिस्कुट भी बांटे गए। क्लब की सदस्य सुनीता गर्ग जी कार्यकर्म की चेयरपर्सन रही।

प्रधान अनीता सिंगला ने बच्चों को पढने के लिए प्रेरित किया एवं उनका मार्गदर्शन करते हुए बताया की कैसे वे पढ़ कर अलग अलग रोज़गार पाकर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य मोनिका दुआ , एडिटर , शैली गर्ग आदि रहे ! क्लब ने संचालिका श्रीमती लक्ष्मी सूर्यकला जी का विशेष रूप से धन्यवाद किया।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button