पलवल, रफ़्तार टुडे। सैनिक सेवा समिति ने “शहीद भाई महेन्दर जी” की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम गढ़ी पट्टी, होडल में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समिति के सचिव उदय भान जी सहित पूरी टीम ने हिस्सा लिया और शहीद भाई महेन्दर जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर गढ़ी पट्टी की बस्ती माता ने सैनिक सेवा समिति का दिल से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वीर शहीद के सम्मान में इस समारोह का आयोजन किया।
सैनिक सेवा समिति का शहीद परिवारों के प्रति योगदान
सैनिक सेवा समिति और 2.0 सैनिक सेवा समिति ग्रुप का उद्देश्य सेवा में रह चुके और सेवानिवृत्त सैनिकों को एकजुट करना और शहीद परिवारों तथा जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है। यह समिति पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना और नूंह जिले में सक्रिय रूप से अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है।
समिति चेयरमैन श्री सतवीर जी का वक्तव्य
सैनिक सेवा समिति के चेयरमैन श्री सतवीर जी ने बताया कि समिति अब तक कई वीर शहीदों के परिवारों को सहारा देने का काम कर चुकी है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और सभी सैनिक भाइयों को भगवान का रूप मानते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
देशभक्ति का माहौल और प्रेरणादायक संदेश
इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर वहाँ का माहौल देशभक्ति की भावना से भर उठा। मुख्य वक्ताओं ने युवाओं को शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। उन्होंने राजगुरू, आजाद, भगत सिंह, ऊधम सिंह, बटुकेश्वर दत्त, और शहीद भाई महेन्दर जी जैसे महान सपूतों के बलिदान को याद कर अपनी संस्कृति और देश की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे अपने देश के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे और वीर शहीदों के आदर्शों पर चलेंगे।
टैग्स #ShaheedBhagwaanMahendra #SainikSevaSamiti #Hodal #Patriotism #MartyrsTribute #CountryFirst #SainikUnity #PalwalNews #GreaterNoida #RaftarToday
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)