हरियाणाफरीदाबाद

Palwal News : बृज की बस्ती खांबी में शहीदे आज़म भगत सिंह के पौत्र यादबिन्द्र सिंह संधु ने अमर शहीद युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का अनावरण किया

पलवल, रफ़्तार टुडे। हरियाणा के पलवल जिले के गाँव खांबी में अमर शहीद युधिष्ठिर के प्रथम शहीदी दिवस पर, 3 नवंबर 2024 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर “शहीदे आज़म भगत सिंह जी” के पौत्र श्री यादबिन्द्र सिंह संधु ने मुख्य अतिथि के रूप में शहीद युधिष्ठिर जी की प्रतिमा का अनावरण किया। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों और आस-पास के क्षेत्रवासियों ने अपने अमर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे वातावरण देशभक्ति के भावों से ओत-प्रोत हो गया।

देशभक्ति का जोश और श्रद्धांजलि का सैलाब

कार्यक्रम की शुरुआत भोर में एक विशाल रैली से हुई, जिसमें गाँव के बच्चे, युवा, वृद्ध और मातृशक्ति ने मिलकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने भारत माता की जय और अमर शहीद युधिष्ठिर के जयघोष के साथ पूरे गाँव में परिक्रमा की। रैली के समापन पर, शहीद युधिष्ठिर जी के दादा पं० लालचंद जी, पूर्व सरपंच हरिदत्त शर्मा, और श्री नरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि यादबिन्द्र सिंह संधु सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शहीद की प्रतिमा स्थल तक ले गए, जहाँ प्रतिमा का अनावरण हुआ। इसके उपरांत शहीद युधिष्ठिर के दादा पं० लालचंद जी ने और इस रैली के संचालक पूर्व सरपंच हरिदत्त शर्मा और श्री नरेश शर्मा मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को अपनी इस रैली के साथ लेकर फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें शहीद युधिष्ठिर जी की प्रतिमा स्थल तक लेकर आये।

IMG 20241105 WA0010



विश्व विख्यात भागवत प्रवक्ता देवी श्री चित्रलेखा जी एवम् केंद्रीय मन्त्री भारत सरकार श्री कृष्ण पाल जी के (ओएसडी) श्री किरणपाल खटाना जी, हरियाणा सरकार में खेल मन्त्री श्री गौरव गोत्तम जी, होडल से विधायक श्री हरेंद्र सिंह जी, भगवत प्रशाद शर्मा ग्राम खाम्बी ने भी पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित करके अपने लाड़ले बेटे शहीद युधिष्ठिर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

IMG 20241105 WA0011

परिवार और समुदाय का गौरवपूर्ण श्रद्धांजलि

शहीद युधिष्ठिर जी के दादा श्री लालचंद जी, पिता श्री बिशन शर्मा और माँ चन्द्रवती देवी ने अपने पुत्र के बलिदान पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह बलिदान देश की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस भावुक मौके पर उन्होंने कहा, “आज हमारा बेटा देव लोक में सम्मानित हो रहा होगा।”

IMG 20241105 WA0008

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति

इस श्रद्धांजलि सभा में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें भागवत प्रवक्ता देवी श्री चित्रलेखा जी, केंद्रीय मंत्री के ओएसडी श्री किरणपाल खटाना, हरियाणा सरकार के खेल मंत्री श्री गौरव गोत्तम, विधायक श्री हरेंद्र सिंह, विधायक श्री दीपक मंगला, पूर्व विधायक पंडित टेकचंद, भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री चर्ण सिंह तेवतिया और कई अन्य शामिल रहे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

देशभक्ति का सांस्कृतिक रंग

मंच पर पंडित तोताराम बृजवासी और रेडियो, टेलीविजन के प्रसिद्ध कलाकार पंडित तुहीराम ख़ामियाँ की टीम ने अपने देशभक्ति गीतों और रागिनियों से वातावरण को और भी भावुक बना दिया। तोताराम सौंधियाँ ने भगत सिंह के बलिदान पर आधारित एक मार्मिक रागनी प्रस्तुत की।

IMG 20241105 WA0006

यादबिन्द्र सिंह संधु का संदेश

मुख्य अतिथि श्री यादबिन्द्र सिंह संधु ने अपने उद्बोधन में युवाओं से अपील की कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें और देश की रक्षा और उसकी संस्कृति के लिए अपने कर्तव्य को सर्वोपरि समझें। उन्होंने कहा, “हमें अपने महान राष्ट्र के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए, यही हमारे वीर शहीदों का संदेश है।”

देवी श्री चित्रलेखा जी का राष्ट्रभक्ति का संदेश

देवी श्री चित्रलेखा जी ने इस मौके पर वीर शहीद को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति ही शहीद को अमर बना देती है और यह भावना देश को सशक्त बनाती है।

IMG 20241105 WA0009

टैग्स #ShaheedYudhishthir #YaadbindraSinghSandhu #DeshBhakti #Palwal #RaftarToday #ShaheedDiwas #Haryana

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button