पंडित प्रमोद शर्मा बने किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। आज किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में श्री गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसुविधाओं को वापस बहाल कराने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसान एकता संघ के नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने रफ्तार टुडे को बताया कि दनकौर पीएचसी की स्वास्थ्य सुविधाएँ दनकौर से हटाकर डाढ़ा स्थानांतरित कर दी गई थीं जिसके बाद क्षेत्रिय लोगों के भारी विरोध के बाद उन्हें फिर से दनकौर में बहाल कर दिया है लेकिन अभी तक यहाँ पर महिलाओं की जच्चा-बच्चा सुविधा शुरू नहीं की गई है जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते किसान एकता संघ ने ज्ञापन सौंपा है यदि जल्द स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल नहीं किया गया तो पीएचसी पर आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से पंडित प्रमोद शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व ललित नागर को नगर अध्यक्ष दनकौर तथा सोनू योगी को नगर उपाध्यक्ष दनकौर बनाया गया।
इस मौक़े पर चौ. बाली सिंह,सोरन प्रधान, बाबा देशराज नागर,श्रीकृष्ण बैंसला, गीता भाटी,रमेश कसाना वनिश प्रधान,विक्रम नागर,सतीश कनारसी,अरविंद सेक्रेटरी,सहदेव भाटी,जगदीश शर्मा,वीके चौधरी,सुभाष भाटी,पप्पे नागर,मुकुल बंसल,अमित नागर,डॉ. जाफ़र ख़ान,ओमवीर नागर,आशु खान, अट्टा,जयप्रकाश नागर,जीतन नागर, विक्रम अट्टा,नीरज कसाना,सेलक भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।