आम मुद्देक्राइम

पेपर लीक की वजह से आज 24 जिलों में UP बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्

रफ़्तार टुडे, लखनऊ । आज UP बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी का पेपर वाहट्सऐप पर लीक हो गया. जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों का कहना है कि इन 24 जिलों के अलावा अन्य 51 जिलों में पूर्व निर्धारित ही परीक्षाएं संपन्न होंगी.

1- आगरा 2. मैनपुरी 3.मथुरा 4.अलीगढ़ 5.गाजियाबाद 6. बागपत 7 बदायूं 8 शाहजहांपुर 9उन्नाव 10.सीतापुर 11.ललितपुर 12.महोबा 13.जालौन 14 चित्रकूट 15.अम्बेडकरनगर 16.प्रतापगढ़ 17.गोंडा 18.गोरखपुरी 19.आजमगढ़ 20. बलिया 21.वाराणसी 22.कानपुर देहात 23.एटाह 24.शामली

1EDD9012 E70B 45DF A4DA 1B907D373099

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. सीएम योगी के आदेश पर पेपर निरस्त कर दिया गया है. इसको देखते हुए बलिया डीआईओएस पर गाज गिरी है, उन्हें सस्पेंड किया गया है.

एसीएस माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीआईओएस से रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सभी जिलों के डीएम, एसपी नकल माफिया पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है. गाजीपुर, आज़मगढ़, गाजियाबाद के नकल माफिया पर एसटीएफ की नजर है.

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button