आम मुद्दे
Trending

पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी के पास 130 मीटर लगा रहता है जाम, क्योंकि आरओबी का काम अभी चल रहा है जो अंडरपास चालू किया गया है उसमें हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी के पास १३० मीटर रोड पर रेलवे के DFCCIL प्रोजेक्ट के कारण तत्काल में एक अंडरपास को तिलपत्ता गोलचक्कर के पास से साकीपुर तक एव सकीपुर से तिलपत्ता गोलचक्कर जाने के लिए खोला गया है।

इस अंडरपास के दूसरे भाग एवम आरओबी का काम अभी चल रहा है। अभी जो अंडरपास चालू किया गया है उसमें हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं क्योंकि इस अंडरपास के दोनों साइड में इन और और के पास स्पीड ब्रेकर दिया गया हैं ,जिसके कारण गाड़ियों की स्पीड स्लो रहती है और अंडरपास की चढ़ाई के कारण अक्सर हेवी गाडियां इसमें बंद हो जाती हैं जो जाम का सबसे बड़ा कारण हैं। इसके अलावेसिस अंडरपास का को अप्रोच रोड है उसकी हालत बहुत ही खराब हैं ,यहां रोड कम गड्ढे ज्यादा दिखते है,इसके कारण भी गाडियां यहां खराब होती रहती हैं।

इसके अलावा यहां सूरजपुर साइट सी हाउसिंग विस्तार, तिलपत्ता ,ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी , पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सभी जगह की ट्रैफिक का मूवमेंट होता हैं और इतनी ट्रैफिक को संभालने की क्षमता अभी इस अंडरपास को नहीं हैं।

इस अंडरपास को चालू करते समय सूरजपुर साइट सी हाउसिंग सोसाइटी जैसे शिवालिक होम्स ,डिजाइन अर्क,ओएसिस एवम la-galaxia। सोसायटी वालों को DFCCIL के कॉन्ट्रैक्ट L&T ने बताया था की इस अंडरपास से भारी वाहनों का मूवमेंट बिलकुल नहीं होगा और भारी वाहनों के लिए अंडरपास के समानांतर एक रोड चालू किया जा रहा है जिससे भारी वाहनों का मूवमेंट होगा लेकिन लगभग एक महीने होने का बाद भी अभी भी भारी वाहन इस अंडरपास से आते जाते हैं जो किसी भी दृष्टिकोण से आप लोगों खासकर टू व्हीलर्स ,स्कूल बस, एवम स्कूल वैन के लिए सुरक्षित नहीं हैं।

पिछले कुछ दोनों से स्थिति इतनी भयंकर हो गई है की बच्चे भी स्कूल जाम के कारण दी से पहुंच रहें हैं। DFCCIL , नोएडा ट्रैफिक पुलिस , ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एवम जनप्रतिनिधियों ने मुकदर्शक बन कर आमलोगों को भगवान भरोसे छोड़ रखा हैं।

Related Articles

Back to top button