ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट सोसायटी में लगी आग, अशोक बालियान के साहसिक कार्य के चलते आग पर काबू पाया गया, भीषण लगी आग
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टूडे। 24 अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे पैरामाउंट गोल्फोरेस्स्ट के सी टावर के फ्लैट 404 में आग लग गयी।
सूचना के मुताबिक सोसाइटी के श्री अशोक बालियान गेट नंबर 4 के पास दूकान से सामान खरीदने के बाद सी टावर के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने देखा की जमीन पर खड़े कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। उनके पूछे जाने पर पता चला की फ्लैट संख्या ४०४ की बालकनी में भीषण आग लगी हुई है। अशोक बालियान ने अपनी स्कूटी वही खड़ी की और वहाँ पर उपस्थित श्री धर्मेंद्र चौधरी जी के साथ तेजी से फ्लैट की और दौड़े।
चौथी मंज़िल पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा की फ्लैट का दरवाजा बाहर से लॉक किया हुआ था और मकान मालिक कही बाहर गए हुए थे। श्री धर्मेंद्र चौधरी और उनके साथ कुछ रेसिडेंट्स ने मिलकर लात मारकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इतनी ही देर में मेंटेनेंस टीम हथोड़ा और अपने औजार लेकर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया।
श्री अशोक बालियान जी ने फायर शाफ़्ट का ताला तोडा और फायर होज रील का वाल्व खोला।
फिर रुमाल निकालकर उसे गीला किया और अपने चेहरे पर अच्छे से बांधकर बिना अपनी जान की परवाह किये श्री धर्मेंद्र चौधरी जी के साथ फायर होज लेकर फ्लैट के अंदर घुस गए। फ्लैट चारो तरफ धुए से भरा हुआ था और वो सीधा बालकनी में पहुंचे और वही से मास्टर बेड रूम की बालकनी की आग को बुझाने लगे।
उन्होंने पाया की आग इतनी तेज थी की यु पिविसी का दरवाजा आग से पिघल रहा था, सारे परदे आग की चपेट में थे। वही गैस गीजर में भी आग लग रही थी और तेजी से वहा रखे गैस सिलिंडर की तरफ आग बढ़ रही थी । दूसरी ओर धर्मेंद्र चौधरी कुछ रेसिडेंट्स के साथ मास्टर बेड रूम में सामान को बचने में लगे रहे।
तभी अशोक बालियान जी ने जोर से चिल्लाकर फायर एक्सटीन्गुइशेर मंगवाया लेकिन उसमे प्रेशर नहीं था। करीब आधा घंटे की मसक्कत के बाद आग पर पानी से काबू किया गया। वहा खड़े सभी लोगों ने श्री अशोक बालियान जी और श्री धर्मेंद्र जी के साथ लगे लोगे की इस बहादुरी को बहुत सराहा।