आम मुद्दे

विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित छठे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा ने दीपक प्रज्वलित किया

नोएडा, रफ्तार टुडे। आज दिनांक 27.01.2023 को विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आयोजित छठे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया। इसमें प्रधानमंत्री जी ने छात्रों एवं शिक्षकों को परीक्षा से संबंधित जिज्ञासाओं के उत्तर दिए और उनको जीवन में एकाग्रचित होकर अपने हर कार्य को कुशलता से करने को कहा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की गणमान्य राजनैतिक विभूतियां उपस्थित रहें। डॉ महेश शर्मा मंत्री, श्री बाबूराम निषाद, एमपी राज्यसभा, श्री अमित चैधरी जिला पंचायत अध्यक्ष, श्री मनोज गुप्ता, अध्यक्ष भाजपा नोएडा महानगर, श्री मोहित बेनीवाल क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा, संजय बाली, सांसद प्रतिनिधि नोएडा, श्री धर्मवीर सिंह डीआईओएस, श्रीमती बिमला बाथम अध्यक्ष, महिला आयोग, श्रीमती सुषमा सिंह उपाध्यक्ष, श्री बसंत त्यागी जी, श्री बिजेन्द्र नागर, डिम्पल आनन्द, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, और विद्यालय समिति से श्री मक्खन लाल नक्कासी, डॉ श्री वी.के. गंजु जी, प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा पांडे जी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ श्री महेश शर्मा जी द्धारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया और कहा कि विश्व भारती पब्लिक के छात्राओं से बात की और प्रधानमंत्री जी द्वारा जो परीक्षा पे चर्चा जो सभी से की गयी उसे आप अपने जीवन में उतारें और जिस कार्य को करें उसे ईमानदारी और निष्ठा के साथ करें।

विद्यालय के छात्रों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बोर्ड के टॉपर्स को धनराशि तथा टैब देकर पुरस्कृत किया गया। कुछ निकटस्थ विद्यालयों के छात्र भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।विद्यालय के छात्रों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति की गई। छात्रा भूमिका तथा अनुश्री भदौरिया ने स्वरचित कविता प्रस्तुत की।

डॉ महेश शर्मा जी ने भी छात्रों को परीक्षा के समय भयमुक्त होकर परीक्षा देने के लिए कहा। श्री मोहित बेनीवाल जी ने भी छात्रों को अपनी योग्यता को पहचान कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। श्री धर्मवीर जी ने छात्रों को मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा पांडे जी ने सबका धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button