आम मुद्दे

लगभग 80.53 करोड़ रुपये का खर्च से पर्थला फ्लाईओवर रैंप का काम पूरा, नोएडा से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पहुंचना होगा आसान

नोएडा/ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। लगभग 80.53 करोड़ रुपये का खर्च से पर्थला फ्लाईओवर रैंप का काम पूरा होने वाला है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पहुंचना होगा और आसान हो जाएगा। उसके बाद जाम से निजात मिलेगी ।

पर्थला फ्लाईओवर रैंप का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही बैरिकेडिंग हटनी शुरू हो गई हैं। एक हफ्ते में यह पूरी सड़क खुल जाएगी। इससे जाम के झाम से राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्‍ट को फास्ट ट्रैक मोड में निपटाने का मिशन रखा था। इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए इस साल 23 जून की डेडलाइन रखी गई थी। दिसंबर 2020 में इसका काम शुरू हुआ था। इसके बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ जाना और आसान होगा।

नोएडा अथॉरिटी ने बताया था कि स्‍टाफ को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रोजेक्‍ट को 23 जून की डेडलाइन से पहले पूरा करने की मंशा है। इससे हजारों लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।

फ्लाईओवर के बनने से सिटी सेंटर से ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के गौर सिटी गोल चक्‍कर तक बिना बाधा वाहन दौड़ सकेंगे। इसे नोएडा का सिग्‍नेचर ब्रिज बताया जा रहा है। इस रूट पर अभी यात्रियों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। यहां से रोजाना करीब 18,000 वाहन गुजरते हैं। फ्लाईओवर के चालू होते ही नोएडा से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जाने का रास्‍ता सुगम होगा।

प्लान रोड नंबर-3 को नोएडा की सबसे बिजी रोड माना जाता है। इसके चलते पर्थला गोल चक्कर पर भी जाम लगता है। अब इस जाम से निजात मिल जाएगी। यह पुल करीब 690 मीटर लंबा है। इसे बनाने में 80.53 करोड़ रुपये का खर्च आया है। यह 6 लेन वाला फ्लाईओवर है। इसके बन जाने से यहां गुजरने वाले वाहनों को सिग्नल फ्री सफर का मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button