आम मुद्दे

BREAKING NEWS योगी आदित्यनाथ के अपराधियों का समूल नाश करने का सपना हुआ चूर-चूर, पवन त्यागी कुलेसरा ग्रेटर नोएडा श्रीकांत त्यागी से भी बड़ा गुंडा, बीजेपी में सह मीडिया प्रभारी, पिटाई का वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कल 9 अगस्त को पवन त्यागी के गुंडों द्वारा ठेली पर पर सब्जी बेचने वाले गरीब मजदूर का विडियो वायरल हो रहा है जिसमे उसके बेटे को पवन त्यागी के गुंडों ने हफ्ता ना देने पर बहुत बुरी तरह मारा जब उसकी माँ उसे बचाने आई तो उससे भी मार पीट की गई।

पीड़ित सब्जी वाला जब पुलिस चौकी शिकायत करने पहुंचा तो दरोगा ने भगा दिया पीड़ित इकोटैक थाने पहुंचे तो पुलिस ने पीड़ित को डांटते हुए कहा 10 हजार रूपए इलाज के लिए दिलवा देते हैं फैसला कर ले पवन त्यागी की पहुंच लखनऊ के एक बडे मंत्री तक है।

अभी लखनऊ भाजपा नेता फोन आया है कि रिपोर्ट दर्ज नही करनी है फैसला करा दो पवन त्यागी अपना आदमी है।

पीड़ित ठेली पर कुलेशरा बाजार मे ठेली पर सब्जी बेचता है कुलेशरा मे अवैध बाजार लगवाकर पवन त्यागी उगाही करता है जो पैसा नही देता उसको लाठी डंडों से बुरी तरह पीटता है इस अवैध उगाही के लिए पवन त्यागी ने एक दर्जन अपराधी रखे हुए हैं थाना इकोटैक थर्ड व पुलिस चौकी कुलेशरा का संरक्षण पवन त्यागी को प्राप्त है।

पवन त्यागी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसकी हिस्ट्रीशीट थाना ईकोटैक थर्ड मे खुली हुई है।मिडिया व पुलिस के ऊच्च अधिकारीयों ने पहले भी इस के कारनामे उजागर किये थे लेकिन भाजपा गौतमबुद्धनगर व लखनऊ के एक मंत्री ने इसे बचा लिया था।

https://twitter.com/raftartoday/status/1557233592249778176?t=7QROsFCJjfe8U_hAJkeJOQ&s=19

क्योंकि भाजपा गौतमबुद्धनगर के एक बडे नेता को लाखों रूपये का हिस्सा जाता है ऐसी पूरे जिले मे चर्चा है।

पवन त्यागी गरीब कालोनी के लोगों से बिजली देने के नाम पर भी हर महीने 10 लाख रुपए के लगभग की उगाही करता है असल मे N.P.C.L डूब क्षेत्र मे मीटर नही लगाता इसी का फायदा पवन त्यागी उठाता है नौएडा पावर कॉरपोरेशन के कुछ अधिकारियों से पवन त्यागी मिलकर अवैध तार डालकर कॉलोनी के लोगों को ₹15 यूनिट के हिसाब से बिजली देता है इस गोरखधंधे में एनपीसीएल के बड़े अधिकारी भी मिले हुए हैं।

4C06B0AD 3062 49F8 B504 FBAA9B1A8FF4

हिस्ट्रीशीटर पवन त्यागी पर गौतम बुध नगर भाजपा पुलिस मेहरबान क्यों

आपराधिक इतिहास
अभि0 पवन पुत्र नैन सिंह नि0 कुलेसरा थाना इकोटेक तृतीय जनपद गौतमबुद्धनगर
01.मु0अ0सं0 32/94 धारा 323,504,506 भादवि व 3(1)(2) SC ST ACT थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
02.मु0अ0सं0 148/95 धारा 323,324,325,504 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
03.मु0अ0सं0 109/03 धारा 302,34 भादवि थाना सै0 24 नोएडा गौ0बु0नगर
04.मु0अ0सं0 79/05 धारा 323,308,506 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
05.मु0अ0सं0 430/08 धारा 323,506,507 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
06.मु0अ0सं0 335/08 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
07.मु0अ0सं0 513/08 धारा 110 जी थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
08.मु0अ0सं0 810/10 धारा 406,506,420 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
09.मु0अ0सं0 27/09 धारा 504,506,447 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
10.मु0अ0सं0 26/11 धारा 307 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
11.मु0अ0सं0 702/12 धारा 147,148,149 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
12.मु0अ0सं0 204/13 धारा 323,504,506,308 भादवि थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
13.मु0अ0सं0 547/12 धारा 110 जी थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर
14.मु0अ0सं0 295/13 धारा 2/3 गैंगएक्ट थाना सूरजपुर गौ0बु0नगर

पवन त्यागी पर दर्जनों मुकदमे गरीब लोगों के प्लॉटों पर कब्जा करके उन्हें दूसरों को बेचने के भी चल रहे हैं कुछ वर्ष पहले पवन त्यागी ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए मनोज शर्मा पर गोली चला दी थी जिसमें यह जेल गया था और आज भी जो गरीब लोग समय पर प्लाट पर मकान नहीं बना पाते हैं उनके प्लाटों पर यह कब्जा कर लेता है और बाद में ओने पौने दाम पर दबंग लोगों को भेज देता है।

पवन त्यागी अवैध बिजली गरीबों के प्लाटों पर अवैध कब्जे अवैध बाजार लगाकर लगभग 50 लाख रुपए महीने की उगाही करता है।
पवन त्यागी फॉर्च्यूनर स्कॉर्पियो थार जैसी गाड़ियों के काफिले में हथियार लहराता हुआ 20 हजार लोगों की कॉलोनी कुलेसरा ग्रेटर नोएडा में भय व अपराध का पर्याय बन चुका है
अवैध पैसे के बल पर गौतम बुध नगर भाजपा को चलाता है लखनऊ बैठे हुए एक कैबिनेट मंत्री का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर के संज्ञान में भी कई बार पत्रकार बंधुओं ने यह विषय डाला है लेकिन चौकी और थाने से जो चौथ उगाई जाती है उसकी वजह से पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती।

गौतम बुध नगर जब पुलिस कमिश्नरेट बना था तो लोगों को उम्मीद थी अब अवैध हो गायी और अपराधियों से छुटकारा मिलेगा लेकिन हुआ उल्टा भाजपा के संरक्षण में ही ऐसे अपराधी तत्व जबरदस्त फल फूल रहे हैं बल्कि पवन त्यागी जैसे हिस्ट्रीशीटर को सह मीडिया प्रभारी गौतम बुध नगर जैसा दायित्व दिया गया।

पवन त्यागी अवैध उगाही से पुलिस और भाजपा नेताओं की सेवा करता है इसका प्रमाण पवन त्यागी के फेसबुक पर जाकर देख सकते हैं बड़े-बड़े नेताओं को गिफ्ट देना उनका जन्मदिन लाखों रुपए से मनाना और जिले में भाजपा के बड़े नेताओं के इशारे पर लाखों रुपए के अवैध होर्डिंग लगवाना यह प्रमाणित करता है की पवन त्यागी के काले धन के सामने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपराधियों का समूल नाश करने का सपना चूर चूर हो रहा है
पवन त्यागी के खिलाफ पहले भी कई अखबारों में लगातार छपा लेकिन भाजपा के गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ के नेता उसके पैसे पर जो मौज उड़ा रहे हैं उसके सामने अंधे हो चुके हैं इसका प्रमाण यह है कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उसके यहां कुलेसरा में एक बड़ी सभा का आयोजन करते हैं जिसमें पुलिस के अधिकारी और भाजपा के नेता विधायक उपस्थित थे यह पवन त्यागी को संरक्षण देने का खुला खेल था।

8A452D19 D27E 411D B4CB E355820135BD

पवन त्यागी के सात बड़े-बड़े नेताओं के फोटो मंदिर में पूजा करते फोटो जन्मदिन मनाते फोटो उसके घर पर आयोजन के फोटो और चंद दिनों में ही भाजपा ज्वाइन कर बड़े पदों पर पहुंचने का जो खेल चल रहा है वह भी हम इसमें डाल रहे हैं देखते हैं गौतम बुध नगर भाजपा जिसकी निष्पक्षता पैसे के सामने गेंडे की चमड़ी बन गई है आंखें खुलती है या नहीं।

पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के सामने एक बार फिर सवाल खड़ा है की स्क्रैप माफिया अवैध बाजार माफिया अवैध भू माफिया के विरुद्ध कोई कार्यवाही करते हैं या जो गौतम बुद्ध नगर में चर्चा है कि जब से गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट बना है पुलिस उल्टा अपराधियों को संरक्षण दे रही है यह साबित होता है पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के सामने यह यक्ष प्रश्न खड़ा है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button